
उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के बाल रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र सरीन को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके 40 वर्षों के अतुलनीय योगदान के लिए
भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (आईएपी) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें जयपुर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन ‘राज-पैडिकॉन 2024’ के उद्घाटन समारोह में प्रदान किया जाएगा।
डॉ. सरीन का करियर सेवा, अनुसंधान और जनकल्याण का अनूठा संगम है। उन्होंने अब तक 200 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित और प्रस्तुत किए हैं। साथ ही, जनहित में 25 पोस्टर और 12 लघु पुस्तिकाएँ प्रकाशित कर चिकित्सा ज्ञान को आम जनता तक पहुँचाया है।

उनकी नि:स्वार्थ सेवाओं की सूची यहीं समाप्त नहीं होती। उन्होंने 592 निशुल्क शिशु चिकित्सा शिविरों में अपनी सेवाएँ दी हैं। कोविड महामारी के दौरान, उन्होंने 5,000 बच्चों को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श देकर अपनी सेवा भावना को और मजबूत किया। डॉ. सरीन पिछले चार दशकों से मेवाड़ संभाग के नेत्रहीन, मूक-बधिर और मंदबुद्धि बच्चों की भी नि:स्वार्थ सेवा कर रहे हैं।
यह सम्मान न केवल उनकी चिकित्सा विशेषज्ञता का प्रतीक है, बल्कि उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता और सेवा भावना को भी दर्शाता है। उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
About Author
You may also like
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना