शहर सहित जिले भर में अभ्यास सत्र का आगाज
संभाग प्रभारी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला
उदयपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति में आगामी 10 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण-शहरी ओलम्पिक खेलों को लेकर उदयपुर में खासा उत्साह है। खेलों के लिए लक्ष्य से अधिक रजिस्ट्रेशन के बाद अब खिलाड़ियों ने मैदानों में पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है।
आयोजन की मुख्य नोडल अधिकारी जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका ने बताया कि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में बुधवार से शहर सहित जिले भर में विभिन्न खेलों के अभ्यास सत्र शुरू हुए। जिला मुख्यालय स्थित गांधी ग्राउण्ड में शुरू हुए अभ्यास सत्र में अलसुबह से ही शहर सहित आसपास के गांवों के खिलाड़ियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। खिलाड़ियों ने प्रशिक्षकों की देखरेख में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल, बॉस्केटबाल, फुटबॉल आदि खेलों में पसीना बहाते हुए जमकर अभ्यास किया।
संभाग प्रभारी ने किया अवलोकन, बढ़ाया हौंसला
राजीव गांधी खेल ओलम्पिक को लेकर नियुक्त संभाग प्रभारी अनिल व्यास ने बुधवार सुबह गांधी ग्राउण्ड पहुंच कर अभ्यास सत्र का अवलोकन किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण-शहरी ओलम्पिक खेल उत्सव नहीं होकर खेलों का महोत्सव सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि प्रदेश का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और इसके लिए खेल बहुत आवश्यक है। प्रदेश भर में खेलों को उत्साह है, इसीलिए रिकार्ड रजिस्ट्रेशन हुए हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से जमकर मेहनत करने तथा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
प्रारंभ में आयोजन के नोडल अधिकारी व पूर्व जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, जिला खेल अधिकारी सुनीता भण्डारी, नगर निगम के परियोजना अधिकारी शैलसिंह सोलंकी आदि ने व्यास का स्वागत करते हुए जिले में राजीव गांधी ओलम्पिक के आयोजन की तैयारियों से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षाधिकारी आशा माण्डावत, एसीडीईओ दिनेश बंसल, स्केटिंग एसोसिएशन सचिव अंजली सुराणा, खेल प्रशिक्षक दिलीप भण्डारी, उषा, राधेश्याम, कपिल, अजीत जैन, शिक्षा विभाग से रोजी बग्गा, मुकेश जैन सहित बड़ी संख्या में खेल जगत से जुड़े लोग तथा खिलाड़ी मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध
-
उदयपुर में ट्रैम्पोलिन पार्क : सुरक्षा में लापरवाही या मनोरंजन का खतरा?