सीआईडी की जयपुर-जोधपुर में बड़ी कार्रवाई : 007 गैंग के पांच बदमाशों समेत 10 गिरफ्तार

दो देशी कट्टे, एक देशी पिस्टल, पांच कारतूस, दो स्कार्पियो और 2.79 लाख रुपए बरामद

जयपुर। सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने जयपुर और जोधपुर आयुक्तालय में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 007 गिरोह के पांच बदमाशों समेत 10 जनों को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टे, एक देशी पिस्टल, पांच कारतूस और 2.79 लाख रुपए और दो स्कार्पियो गाड़ी बरामद की हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम श्री दिनेश एमएन ने बताया कि जयपुर और जोधपुर में अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के बारे में एएसआई दुष्यंत सिंह व हेड कांस्टेबल शाहिद अली को प्राप्त सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव भटनागर के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम द्वारा सीएसटी जयपुर की सहायता से थाना हरमाड़ा क्षेत्र में लोहा मंडी रोड से गांव चारणवास थाना गोविंदगढ़ जयपुर निवासी बदमाश भवानी सिंह पुत्र वासुदेव को गिरफ्तार कर तलाशी में एक अवैध देशी कट्टा मय दो कारतूस व एक अवैध देशी पिस्टल मय तीन कारतूस बरामद किये।
वहीं सीआईडी की सूचना पर जोधपुर आयुक्तालय में नागोरी गेट थाना पुलिस द्वारा बदमाश अरबाज खान पुत्र शफी खान निवासी कर्बला कॉलोनी थाना नागोरी गेट को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि आसूचना के आधार पर मंगलवार को ही सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर व सीएसटी टीम ने सिंधी कैम्प थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से होटल रूबी और होटल टर्बन स्टे में दबिश दी। होटल रूबी से मोहम्मद सफी पुत्र जफर भाटी (34), युसुफ पुत्र नियाज मोहम्मद (38), मोहम्मद इरफान पुत्र इकबाल (34) निवासी थाना नागौरी गेट जिला जोधपूर व इंसाफ खान पुत्र यासिन खान (35) निवासी बनाड रोड, जोधपुर को गिरफ्तार किया। इंसाफ के पास कुल 1,63,240 रूपये व इरफान के पास कुल 1,16,000 रूपये नकद व बिना कागजात की एक स्कॉपियो मिली।
होटल टर्बन स्टे के कमरे से 007 गैंग के अशोक मुकाम पुत्र भजनलाल विश्नोई (24) व राकेश विश्नोई पुत्र जोगराम (25) निवासी थाना नोखा जिला बीकानेर, तेमड सिंह पुत्र नरपत सिंह (21) निवासी थाना साकड़ा जिला जैसलमेर एवं युधिष्ठर भादू पुत्र लक्ष्मीनारायण (26) निवासी गांव रोटू जायल जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया। अशोक के पास बिना कागजात की स्कॉपियो मिली।
गिरफ्तार बदमाश अशोक मुकाम का पूर्व में 007 गैंग को ऑपरेट कर अवैध गतिविधियां संचालित करना सामने आया है। उसके विरूद्ध बीकानेर रेंज के विभिन्न थानों में 25 गंभीर प्रकृति के आपराधिक मुकदमे दर्ज है। हरमाड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार बदमाश भवानी सिंह भी इसी गैंग का सदस्य है। भवानी सिंह थाना भट्टा बस्ती जयपुर में दर्ज मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहा था। इन 10 बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय थानों में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
एडीजी ने बताया कि इन कार्रवाइयों में सीआईडी से एसआई दयाराम चौधरी, एएसआई बनवारी लाल व दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार, सीएसटी जयपुर से इंस्पेक्टर राजीव यदुवंशी, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल राजकुमार, राजेश कुमार, खेम सिंह, राजेंद्र कुडी व मेनेजर खान शामिल थे। संपूर्ण कार्रवाई में सीआईडी के एएसआई दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली की विशेष भूमिका और कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह का तकनीकी सहयोग रहा।

About Author

Leave a Reply