
उदयपुर। मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती के अवसर पर शायराना उदयपुर द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रफी साहब के प्रसिद्ध नगमों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यानी शर्मा द्वारा एक नगमा प्रस्तुत करने से हुई, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
इसके बाद, कार्यक्रम में शामिल विभिन्न सम्मानित व्यक्तियों ने रफी साहब के नगमों का समा बाँध दिया। एडवोकेट मंजूर हुसैन, प्रशासकीय अधिकारी ललित गुप्ता, मनोज गीतांकर, हितेश मेहता और अतिरिक्त विकास अधिकारी हेमंत पालीवाल ने रफी साहब के नगमों का रंग जमाया।
कार्यक्रम का समापन पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने किया, जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विद संजय शर्मा ने दिया।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों ने मोहम्मद रफी के यादगार नगमे सुनाए, जो दर्शकों के दिलों को छू गए और कार्यक्रम को एक संगीतमय और भावनात्मक मुकाम पर पहुँचाया।
About Author
You may also like
-
ऑस्ट्रेलियाई वीज़ा जाल में फंसी ‘अकेली दुल्हन’ किरण की दास्तान : 10 हजार किमी दूर बैठा पति CCTV से रखता था नज़र
-
अब उदयपुर में शाही शादी तो आम बात है…जिनकी शादी है वो कौन हैं और कितनी संपत्ति के मालिक हैं…पढ़िए हबीब की रिपोर्ट
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक पूर्व विद्यार्थी संस्था के चुनाव : जयप्रकाश श्रीमाली अध्यक्ष, अशोक जैन उपाध्यक्ष निर्वाचित
-
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय मना रहा है 40वां स्थापना दिवस, 12 जनवरी को भव्य समारोह
-
उदयपुर : कोर्ट नहीं, मानो थ्रिलर फिल्म का सीन! उदयपुर कोर्ट में बंदर का आतंक