अमेरिकी स्कूल शिक्षक मार्क फ़ोगल को रूस ने किया रिहा, ट्रंप ने कहा – ‘बहुत ज़्यादा नहीं मिला पुतिन को’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस द्वारा अमेरिकी स्कूल शिक्षक मार्क फ़ोगल की रिहाई के बाद कहा कि व्लादिमीर पुतिन को इसके बदले में “बहुत ज़्यादा” नहीं मिला। व्हाइट हाउस में मार्क फ़ोगल का स्वागत करते हुए ट्रंप ने यह भी बताया कि एक और बंधक को रिहा किया जाएगा, हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं बताया।

मार्क फ़ोगल, जो पूर्व डिप्लोमेट हैं, मंगलवार को देर रात वॉशिंगटन डीसी पहुंचे। उन्हें रूस के एक एयरपोर्ट पर 2021 में गिरफ़्तार किया गया था, जब उनके पास थोड़ी मात्रा में मारिजुआना पाया गया था। इसके बाद उन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई थी।

फोगल ने अपनी रिहाई के बाद कहा, “मुझे फ़िलहाल ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे मैं दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली इंसान हूं। मैं एक मध्यम वर्गीय स्कूल शिक्षक हूं, जो अब एक सपनों की दुनिया में है।”

ट्रंप ने रूस के साथ क़ैदियों के आदान-प्रदान पर कहा कि यह “बहुत न्यायपूर्ण और वाजिब” था, और अगले दिन एक और बंधक की रिहाई की जानकारी दी। ट्रंप के इस बयान ने उम्मीद जताई कि अमेरिका और रूस के बीच क़ैदियों के मामलों में और प्रगति हो सकती है।

मार्क फ़ोगल की पत्नी जेन और उनके बच्चों एथन और सैम ने भी इस मौके पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह उनके जीवन का सबसे दर्दनाक दौर था, लेकिन अब वे इस कठिन घड़ी से उबरने की शुरुआत कर रहे हैं।

About Author

Leave a Reply