
चैन्नई में हुआ समारोह, दूरदर्शी महिलाएं जिन्होंने अपने आपको स्थापित किया उन्हें यह सम्मान दिया गया
लतीफ, उदयपुर। लेकसिटी की सीए जेनब को चेन्नई में आयोजित समारोह में ‘विजिनरी वुमेन’ (दूरदर्शी महिला) अवार्ड से सम्मानित किया गया।
राजस्थान में यह अवार्ड प्राप्त करने वाली वह एकमात्र महिला थी। उनको यह सम्मान ‘इंस्पायरिंग कंस्लटेंट’ के रूप में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न देशों के करीब 100 महिलाएं जो महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है और अपने व्यापार के द्वारा उन्होंने अपने आपको स्थापित किया है उन्हें सम्मानित दिया गया।
सीए जेनब केजार सनवाड़वाला ने बताया कि यह अवार्ड सेरेमनी चेन्नई के डीडीजीडी कॉलेज में 15 फरवरी को आयोजित हुई। वीडो ‘वुमेन इंटरप्रेनोरशिप डवलपमेंट आर्गेनाइजेश’ की ओर से यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया। ‘इंस्पायरिंग कस्टलटेंट’ अवार्ड श्रेणी में उन्हें उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यो व इस क्षेत्र में लोगों को किस तरह आगे बढ़ाया जा सकता है आदि पर जेनब द्वारा किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया।
राजस्थान से वह अकेली महिला है जिन्हें यह सम्मान मिला। विदेश देशों में मलेशिया, यूएई व श्रीलंका व देश के मुंबई, चैन्नई, बैंगलौर, हैदराबाद से भी अवार्डी इसमें शामिल हुए। उदयपुर की जेनब करीब 12 वर्षों से चार्टर्ड एकाउंटेंट के क्षेत्र में कार्यरत है। जेनब ने बताया कि आज के जीवन में महिलाओं को सशक्त होना जरूरी है और महिला सशक्तिकरण के तहत उन्होंने ‘डीकेसी’ दीवान कुंवारिया एंड कंपनी बनाई जिसके 12 राज्यों में 15 कार्यालय है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा