
उदयपुर। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने महिलाओं के रोजगार, पेंशन, महंगाई और बिजली बिल सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारों महिलाओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आगामी बजट में महिलाओं की मांगों को शामिल करने की अपील की गई।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं ऐपवा की राज्य सचिव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. फ़रहत बानू ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार महिलाओं के रोजगार और आर्थिक सुरक्षा के प्रति उदासीन है। महिलाएं छोटे-मोटे व्यवसाय के लिए भी कर्ज नहीं ले पा रही हैं, और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की लूट के कारण आत्महत्या करने तक को मजबूर हो रही हैं।

प्रदर्शन के प्रमुख मुद्दे:
- महिला रोजगार योजना लागू करने की मांग
- बिना ब्याज के ₹2,00,000 तक का ऋण देने की अपील
- पेंशन राशि ₹5000 किए जाने की मांग
- श्रम डायरी के नवीनीकरण की जरूरत
- मासिक बिजली बिल खत्म करने की मांग
- महंगाई को नियंत्रित करने की अपील
भाकपा (माले) के जिला सचिव कॉमरेड सी. डी. ओला ने केंद्र सरकार के बजट को महिला विरोधी बताया, जबकि जनतांत्रिक विचार मंच के प्रो. हेमेन्द्र चंडालिया ने कहा कि सरकार केवल चुनिंदा वर्गों के लिए काम कर रही है और गरीबों की अनदेखी कर रही है।

समता संदेश के प्रधान संपादक हिम्मत सेठ ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने महिलाओं की परेशानियों को बढ़ा दिया है, लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। वहीं, भाकपा (माले) के राज्य सचिव कॉमरेड शंकर लाल चौधरी ने कहा कि सरकार स्कीम वर्कर्स, आशा सहयोगिनी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से दिन-रात काम करवा रही है, लेकिन उन्हें कर्मचारी का दर्जा तक नहीं दिया जा रहा।

इस मौके पर ऐपवा की जिला प्रभारी नजमा ने कहा कि महिलाओं की रोजगार संबंधी मांगें हर बस्ती और मोहल्ले की जरूरत बन चुकी हैं। प्रदर्शन में प्रेमलता, इंद्रा, केशर, काजल, मधु, फिरदौस, मुन्नी, सकीला, फरीदा, तस्लीम, सिस्टर जॉन, सिस्टर जीनत, बिजली, रजिया सहित कई महिलाओं ने अपने विचार रखे।
प्रदर्शन के अंत में ऐपवा की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
About Author
You may also like
-
हींता गांव में कलेक्टर की चौपाल : ये साहब तो माणे म्हारा गांव रा ही लागे
-
उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता का बड़गांव दौरा : बड़गांव सैटेलाइट चिकित्सालय में मिली बेहतर सुविधाएं…उदयपुर की और भी खबरें यहां पढ़िए
-
युवा बना रहे हैं बुलंद भारत… आप पीछे न रहें : कॉलेज ऑफ कम्युनिटी एंड एप्लाइड साइंस, उदयपुर में ‘वे फॉरवर्ड टू ए रॉबस्ट करियर’ पर सेमिनार
-
पाकिस्तान पर भारत का कड़ा रुख: जयशंकर ने अमेरिका, ईयू और इटली से की बात, उकसावे पर सख्त जवाब की चेतावनी
-
पश्चिमी सीमा पर नापाक हमला, भारतीय सेना का करारा जवाब : नियंत्रण रेखा पर सीज़फायर उल्लंघन, उरी और राजौरी में धमाके