जयपुर। जयपुर में आयोजित IIFA 2025 का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। सितारों से सजी इस महफिल में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को चौंका दिया। एक समय के पावर कपल कहे जाने वाले करीना कपूर और शाहिद कपूर की मुलाकात ने सबका ध्यान खींच लिया।
भरी महफिल में दिखी करीना-शाहिद की बॉन्डिंग
IIFA के मंच पर करीना और शाहिद की मुलाकात ऐसी रही कि फैंस देखते ही रह गए। करीना ने स्टेज पर आते ही शाहिद को गले लगा लिया, और शाहिद ने भी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। लंबे समय तक एक-दूसरे को नजरअंदाज करने वाले ये एक्स-कपल इस इवेंट में मस्ती-मजाक और बातचीत में डूबे नज़र आए।
स्टेज पर हुई बातचीत, सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटोज
करीना और शाहिद ने सिर्फ स्टेज शेयर ही नहीं किया, बल्कि दोनों के बीच खूब बातचीत भी हुई। ये नज़ारा देखकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं—क्या अब इनके बीच की सारी दूरियां मिट चुकी हैं? सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, और फैंस इस नई बॉन्डिंग पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
करण जौहर भी बने इस मुलाकात के गवाह
स्टेज पर शाहिद और करीना के साथ करण जौहर, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन और बॉबी देओल भी मौजूद थे। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं करीना और शाहिद ने। करीना ने करण जौहर को टाइट हग किया, लेकिन उनके हावभाव यह बता रहे थे कि उनका ध्यान कहीं और था—शाहिद पर!
आईफा में धमाल मचाने को तैयार करीना और शाहिद
इस इवेंट में करीना कपूर राज कपूर को ट्रिब्यूट देने वाली हैं। वहीं शाहिद भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं। रिहर्सल्स के दौरान शाहिद का जोश देखने लायक था।
फैंस बोले- ‘ये हुआ न सरप्राइज!’
करीना और शाहिद की इस मुलाकात को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कुछ लोगों ने इसे “IIFA 2025 का सबसे बड़ा मोमेंट” कहा तो कुछ ने दोनों को फिर से साथ देखने की इच्छा जताई। अब देखना होगा कि ये नई दोस्ती क्या सच में आगे बढ़ेगी या ये सिर्फ एक इवेंट की हलचल भर थी!
About Author
You may also like
-
सीसीएएस विद्यार्थियों ने ग्राम हिंता में किया पौधारोपण, “हरियालो राजस्थान” अभियान को दी गति
-
प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद : कर्नाटक सेक्स स्कैंडल का कानूनी और राजनीतिक विश्लेषण
-
उदयपुर के कुख्यात अपराधी दिलीपनाथ पर पटना में केस दर्ज, फर्जी दस्तावेजों से बनवाया था पासपोर्ट
-
हिंदुस्तान जिंक : बेटियों के कदम अब रुकेंगे नहीं: जावर में देश की पहली टेक्नोलॉजी आधारित गर्ल्स फुटबॉल अकादमी का शुभारंभ
-
राज्यपाल बागड़े ने कोटड़ा में आदिवासी बालकों से किया आह्वान – “मुश्किलें कैसी भी हों, स्कूल जाना मत छोड़ना”