
लोकसभा में आज प्रदूषण पर चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरुआत, पर्यावरण मंत्री देंगे जवाब
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को प्रदूषण के मुद्दे पर अहम चर्चा होने जा रही है। इस चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा कर सकती हैं। वहीं, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शाम करीब 5 बजे इस चर्चा का जवाब देंगे।
प्रदूषण को लेकर यह चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब देश के कई हिस्सों, खासकर उत्तर भारत में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। विपक्ष लगातार सरकार से इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहा है।
‘VB-G-RAM-G’ बिल पर लोकसभा में 14 घंटे लंबी बहस, विपक्ष ने स्टैंडिंग कमेटी को भेजने की मांग की
लोकसभा में बुधवार को आधी रात के बाद तक कार्यवाही जारी रही। नए ग्रामीण रोजगार विधेयक ‘VB-G-RAM-G बिल’ पर करीब 14 घंटे तक लंबी बहस हुई, जिसमें 98 सांसदों ने हिस्सा लिया। यह नया विधेयक 20 साल पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREG एक्ट) की जगह लेगा।
बहस पूरी होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही रात 1:35 बजे स्थगित कर दी गई। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इस बहस का जवाब देंगे।
हालांकि, विपक्ष ने इस प्रस्तावित कानून को लेकर आपत्ति जताते हुए मांग की है कि इसे पहले स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा जाए, ताकि इसके प्रावधानों की विस्तार से जांच हो सके।
VB-G-RAM-G बिल के विरोध में INDIA गठबंधन का प्रदर्शन, संसद परिसर में होगा विरोध
VB-G-RAM-G बिल के खिलाफ विपक्षी INDIA गठबंधन की कई पार्टियां गुरुवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास प्रदर्शन करेंगी। यह प्रदर्शन सुबह 10:15 बजे किया जाएगा। विपक्ष का कहना है कि बिना पर्याप्त चर्चा और संसदीय समीक्षा के इस तरह के अहम कानून को पारित करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है।
बोंडी बीच हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी भावना पर सख़्त क़दम, पीएम एंथनी अल्बनीज़ का बड़ा एलान
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने देश में बढ़ते यहूदी विरोधी हमलों को लेकर कड़े कदम उठाने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार नफ़रत फैलाने वाली भाषा और कट्टरपंथ के ख़िलाफ़ सुधारों का एक व्यापक पैकेज लागू करेगी।
यह एलान ऐसे समय पर किया गया है जब बीते रविवार सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदी समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान हुए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे ऑस्ट्रेलिया में ग़ुस्सा और चिंता का माहौल है।
प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हमले से देश के लोग हैरान और नाराज़ हैं और वह स्वयं भी इस घटना से बेहद आहत हैं।
उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि इस तरह की नफ़रत और हिंसा से निपटने के लिए अब और ज़्यादा सख़्त कदम उठाने की ज़रूरत है। प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ऐसे संगठनों को सूचीबद्ध करने की व्यवस्था तैयार करेगी, जिनके नेता नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
इसके साथ ही गृह मामलों के मंत्री को ऐसे लोगों के वीज़ा रद्द करने या ख़ारिज करने के नए अधिकार दिए जाएंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में नफ़रत और विभाजन फैलाने में शामिल पाए जाएंगे।
अल्बनीज़ ने यह भी एलान किया कि 12 महीने के लिए एक विशेष टास्कफोर्स बनाई जाएगी, जो ऑस्ट्रेलिया की शिक्षा व्यवस्था में यहूदी विरोधी भावना को रोकने और उससे प्रभावी ढंग से निपटने का काम करेगी।
शामली ट्रिपल मर्डर केस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले में सामने आए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गहरा दुख जताया है और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शामली के एसएसपी एनपी सिंह के मुताबिक़, एक व्यक्ति फ़ारूक़ ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि पत्नी के बुर्क़ा न पहनने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। अपराध को छिपाने के लिए आरोपी ने अपनी दो बेटियों की भी हत्या कर दी और तीनों शवों को अपने ही घर में दफ़ना दिया।
इस मामले पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जो घर के अंदर अपने ही परिवार और पत्नी के साथ इतनी क्रूरता करते हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को साफ़ निर्देश दिए जाएंगे कि किसी भी दोषी को बख्शा न जाए और मामले में सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस के अनुसार, फ़ारूक़ के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। एसएसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी की पत्नी एक महीने पहले मायके जाने के लिए पैसे मांग रही थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और वह बिना बुर्का पहने मायके चली गई, जिससे फ़ारूक़ नाराज़ हो गया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक़, 9–10 दिसंबर की रात लगभग 12 बजे फ़ारूक़ ने चाय के बहाने पत्नी को जगाया और जैसे ही वह आंगन में आई, उसने गोली मार दी। गोली की आवाज़ सुनकर पहले 14 साल की बेटी बाहर आई, जिसे भी आरोपी ने गोली मार दी। इसके बाद छह साल की छोटी बेटी आई, उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
भारत–दक्षिण अफ़्रीका मैच रद्द होने पर अखिलेश यादव का तंज, बोले—‘दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया’
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच लखनऊ में होने वाला क्रिकेट मैच रद्द होने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है।
बुधवार को घने कोहरे के कारण लखनऊ में आयोजित होने वाला यह अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द करना पड़ा। अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया और टॉस का समय बढ़ाया गया, लेकिन हालात सामान्य न होने के कारण अंततः मैच रद्द कर दिया गया।
इस पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लि
खा कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से यहां अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हो पा रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि यह सिर्फ़ कोहरा या फ़ॉग नहीं बल्कि ‘स्मॉग’ है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए बनाए गए पार्कों को भी इंवेटबाजी के ज़रिए बर्बाद करने की कोशिश की है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, “भाजपाई न इंसान के सगे हैं, न पर्यावरण के। मुंह ढक लीजिए कि आप लखनऊ में हैं।”
About Author
You may also like
-
मुखर्जी चौक सब्जी मंडी होगी व्यवस्थित : पार्किंग स्थल का होगा विकास, पुलिस चौकी के लिए बनेंगे पक्के कमरे
-
मेवाड़ में कायाकिंग–कैनोइंग खेलों को नई गति : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने खिलाड़ियों को भेंट कीं 16 स्प्रिंट कायाकिंग बोट्स
-
राज्य सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों का एलईडी रथ हिरण मगरी में आकर्षण का केंद्र
-
भारत और दुनिया से प्रमुख खबरें…यहां पढ़िए
-
हिन्दुस्तान जिंक ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशनों के साथ ग्लोबल लीडरशिप को किया और सशक्त