
देशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर: राजस्थान के 5 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, यूपी में 30 जिलों में घना कोहरा
नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ। उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं, जहां कहीं शीतलहर तो कहीं घना कोहरा और बर्फीली ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है।
राजस्थान में पारा लुढ़का, नागौर सबसे ठंडा शहर
राजस्थान में बुधवार को जबरदस्त सर्दी दर्ज की गई। राज्य के फतेहपुर, डूंगरपुर, लूणकरणसर और नागौर सहित पांच शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।
नागौर में सबसे कम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा फतेहपुर में 3.8 डिग्री, लूणकरणसर में 4.3 डिग्री और डूंगरपुर में 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। ठंड बढ़ने से सुबह और रात के समय लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए।
उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी बेहद कम
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह घने कोहरे की मोटी परत छाई रही। प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अमेठी, अयोध्या समेत करीब 30 जिलों में दृश्यता शून्य से 10 मीटर तक सिमट गई। सड़कों पर वाहन चालकों को सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
घने कोहरे का असर हवाई और रेल सेवाओं पर भी पड़ा। बुधवार को यूपी में 7 उड़ानें देरी से चलीं, एक फ्लाइट रद्द करनी पड़ी, जबकि एक अन्य उड़ान को डायवर्ट करना पड़ा। कई ट्रेनें भी घंटों देरी से गंतव्य तक पहुंचीं।
कोहरे से बढ़े सड़क हादसे, 4 दिन में 28 लोगों की मौत
प्रदेश में घने कोहरे के चलते सड़क हादसों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। बीते चार दिनों में 150 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में करीब 150 वाहन आपस में टकरा चुके हैं। इन हादसों में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
पहाड़ों पर भीषण ठंड, हेमकुंड साहिब में माइनस 20 डिग्री तापमान
उधर, पहाड़ी इलाकों में ठंड और भी ज्यादा गंभीर होती जा रही है। उत्तराखंड के चमोली जिले में करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में बुधवार को तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हालांकि नवंबर के बाद से इलाके में बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन भीषण ठंड के चलते हेमकुंड साहिब सरोवर का पानी पूरी तरह जम गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है।
About Author
You may also like
-
पट्टों की मांग को लेकर 70 पंचायतों का हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट पर चढ़े बैरिकेड्स; प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम
-
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को राहत, दिल्ली कोर्ट ने ED की शिकायत पर संज्ञान से किया इनकार
-
IPL ऑक्शन में इतिहास रचा : कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ में KKR के बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
-
फतेहसागर पाल पर फ्लावर शो देखने जाएं…तो इस बदहाल स्थित को जरूर देखें
-
बीजेपी के नए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन कौन हैं…हबीब की रिपोर्ट पढ़िए