राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय को राष्ट्रीय सेवा योजना में 5 राज्य स्तरीय पुरस्कार — प्रदेशभर में रचा नया कीर्तिमान

उदयपुर। उत्कृष्टता की मिसाल बनते हुए संभाग के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। महाविद्यालय को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत उत्कृष्ट कार्यों के लिए 5 राज्य स्तरीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया है।

प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि महाविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ संस्था, सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी तथा सर्वश्रेष्ठ तीन स्वयंसेविकाओं की श्रेणियों में यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय, बल्कि पूरे संभाग के लिए गर्व का विषय है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कॉलेज की स्वयंसेविकाओं ने साइबर सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत अभियान, मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, वसुधा वंदन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, अंगदान-नेत्रदान, युवा संसद, डिजिटल लिटरेसी जैसे विषयों पर सामाजिक चेतना की अलख जगाई है।

पुरस्कृत चेहरे

डॉ. सुनीता आर्य – सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी

इंदिरा कुमारी चौहान, ताहिरा फजल अलीवाला और हिमांशी सिंह राव – सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविकाएं

पुरस्कार समारोह : 16 अप्रैल को जयपुर के ओटीएस सभागार में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय समारोह में माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, शासन सचिव श्री भानु प्रकाश एटरू और कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्री ओमप्रकाश बैरवा ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि अगर समर्पण, नेतृत्व और छात्राओं की ऊर्जा साथ हो, तो कोई भी मुकाम दूर नहीं। यह पुरस्कार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

About Author

Leave a Reply