
उदयपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ पर क्विज़ मुक़ाबला
उदयपुर। अंजुमन तालीमुल इस्लाम के ज़ेरे-एहतिमाम रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मौके पर एक क्विज़ मुक़ाबला मुनअक़िद किया गया।
मुक़ाबले में इस्लाम के आख़िरी नबी हज़रत मोहम्मद ﷺ की सीरत-ए-तैय्यबा और मुल्क–बैरून-ए-मुल्क के साइंसदानों से मुताल्लिक सवालात पूछे गए, जिनके जवाब तलबा ने तहरीरी अंदाज़ में पेश किए। इस मौक़े पर कुल 38 तलबा ने शिरकत की।
अंजुमन के प्रवक्ता राशिद ख़ान ने बताया कि अव्वल तीन पोज़ीशन हासिल करने वाले तलबा को जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मरकज़ी जलसे में इनामात से नवाज़ा जाएगा। साथ ही, मदरसों और स्कूलों के उन असातिज़ा व तलबा को भी ऐवॉर्ड से सरफ़राज़ किया जाएगा जिनकी हाज़िरी और इम्तिहानी नतीजे पिछले तीन सालों में काबिले-तारीफ़ रहे हैं।
यह प्रोग्राम प्रिंसिपल शगुफ़्ता ख़ान, नाहिद मैडम, साजिदा मैडम, आरिफ़ सर और अनीस सर की रहनुमाई में बख़ूबी मुकम्मल हुआ। इस मौक़े पर सेक्रेटरी मुस्तफ़ा शेख, जॉइंट सेक्रेटरी इज़हार हुसैन, नायब सदर फ़ारुख़ कुरैशी, सिराज ख़ान सर और जनरल हाउस मेम्बर उमर फ़ारुख़ भी मौजूद रहे।
राशिद ख़ान ने कहा कि ऐसे तालीमी प्रोग्राम तलबा की इल्मी व तालीमी सलाहियत को निखारते हैं और उन्हें सीरत-ए-नबी ﷺ से रुबरू कराते हैं। यही जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ की असल रूह है।
About Author
You may also like
-
अयोध्या की रोशनी सरयू पर, तो उदयपुर की झीलों में उतरी दिव्यता…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे से देखिए उदयपुर की दीपावली
-
शहर विधायक ताराचंद जैन के प्रयासों से बड़ी राहत — अब वॉलसिटी में रोज मिलेगी पेयजल आपूर्ति
-
भक्ति, प्रकाश और समृद्धि का उत्सव : उदयपुर के भटियानी चौहट्टा में शुरू हुआ महालक्ष्मी दीपोत्सव
-
फास्टैग वार्षिक पास : इस दिवाली यात्रियों के लिए बेहतरीन उपहार
-
भई ये उदयपुर के कलेक्टर और निगम के कमिश्नर कौन है…? तारीफ तो करनी पड़ेगी जी…कुछ मुद्दे हैं जिन पर काम करने की जरूरत है