श्रीजी हुजूर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने फरहा और दिलीप के साथ तैयार किया मटन। फरहा ने सीखा भी।
https://www.youtube.com/watch?v=I2hOHQ69cg0
उदयपुर। उदयपुर। फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में झीलों के शहर उदयपुर का दौरा किया और यहां के प्रतिष्ठित ताज फतेह प्रकाश पैलेस में ठहरकर अपने प्रशंसकों को शाही ठाठ-बाट की झलक दिखाई। यहां फरहा खान और दिलीप ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ मटन बनाना भी सीखा।
10 सितंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में फराह ने महलनुमा होटल की भव्यता, शाही सुइट्स और पिछोला झील से दिखने वाले नज़ारों को विस्तार से दिखाया। अपनी यात्रा के दौरान उन्हें मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह से मिलने का भी अवसर मिला, जिसने इस प्रवास को और खास बना दिया।
ताज फतेह प्रकाश पैलेस उदयपुर का एक ऐतिहासिक और आलीशान होटल है, जो अपनी राजसी वास्तुकला और मेवाड़ की समृद्ध परंपरा के लिए जाना जाता है। यह लंबे समय से बॉलीवुड हस्तियों और विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रहा है।
फराह खान जिस Royal Suite Lake View में ठहरीं, उसकी साज-सज्जा अपने आप में अनूठी है। ऊँची छतें, विस्तृत भित्तिचित्र, हाथ से पेंट की गई दीवारें, प्राचीन फर्नीचर, चार-पोस्टर बिस्तर और खूबसूरत झूमर इस सुइट को शाही अंदाज़ प्रदान करते हैं। बड़ी खिड़कियों से पिछोला झील और लेक पैलेस का नज़ारा एक मनमोहक अनुभव देता है।
गौरतलब है कि इस शाही सुइट की कीमत लगभग ₹62,985 प्रति रात (टैक्स अतिरिक्त) है। पर्यटन सीज़न या त्योहारों में दरें इससे भी अधिक हो सकती हैं।
फराह खान का यह प्रवास न सिर्फ उनकी यात्रा को यादगार बना गया, बल्कि ताज फतेह प्रकाश पैलेस की शाही मेहमाननवाज़ी और उदयपुर की विरासत को भी एक बार फिर सुर्खियों में ले आया।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर को लाइफस्टाइल/ट्रैवल फीचर की तरह विस्तार दूँ, जिसमें “क्या है खास इस पैलेस में”, “पर्यटकों के लिए आकर्षण”, और “कैसे बुक करें” जैसे सेक्शन भी शामिल हों?
About Author
You may also like
-
उदयपुर में महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव : आध्यात्मिक आलोक और दिव्य अनुभूति
-
महालक्ष्मी जी के प्राकट्योत्सव पर भटियानी चोहट्टा में विशाल तृतीय भजन संध्या
-
दुनियाभर से बड़ी खबरें : भारत, अमेरिका और नेपाल की राजनीति से लेकर चार्ली कर्क की हत्या तक
-
उदयपुर : सूरजपोल क्षेत्र में मकान मालिक ने किराएदार के सीने में 4 वार कर की हत्या, पत्नी भी घायल, बिजली बिल को लेकर हुआ विवाद
-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर पहली बार आयोजित होगा “घूमर फेस्टिवल- 2025”