
पुलिस की विशेष टीम ने भीलवाड़ा से पकड़ा
उदयपुर। हिरणमगरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के दो अलग-अलग मामलों में पिछले 10 साल से फरार चल रहे एक इनामी अभियुक्त बंटी और गणेश लाल पुत्र दितीया निवासी सालमगढ़ प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी दस हजार रुपये का इनामी और स्थाई वारंटी था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति अपनाई।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बंटी उर्फ गणेश लाल (41) प्रतापगढ़ जिले के डिंडोल फला का रहने वाला है। वह वर्ष 2010 में हिरणमगरी में एक मजदूर की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन 2015 में जमानत मिलने के बाद से फरार था। उसके खिलाफ साल 2003 में भी प्रतापगढ़ के थाना सालमगढ़ में जुंए सट्टे को लेकर एक दोस्त की हत्या का मामला दर्ज था। फरार होने के बाद उसने अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से पूरी तरह नाता तोड़ लिया था। उसने कोई पहचान पत्र भी नहीं बनवाया था और मजदूरी कर जगह-जगह फरारी काट रहा था।
अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। चूंकि आरोपी के पास कोई मोबाइल नहीं था और उसके वर्तमान हुलिए की भी किसी को जानकारी नहीं थी, इसलिए पुलिस टीम ने प्रतापगढ़, जोधपुर और भीलवाड़ा जैसे संभावित स्थानों पर डेरा डाल लगातार दबिश दी।
व्यापारी बन पुलिस ने आरोपी की पहचान की
आखिरकार टीम को सूचना मिली कि वह भीलवाड़ा में ट्रांसपोर्ट ऑफिसों पर हमाली का काम कर रहा है। पुलिस टीम ने अपनी वेशभूषा बदलकर और व्यापारी बनकर माल लोडिंग के बहाने मजदूरों और हम्मालों से गुप्त छानबीन की। अथक प्रयासों के बाद उन्होंने बंटी उर्फ गणेश लाल को हमाली का काम करते हुए पाया। उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसके परिवार के सदस्यों को भी बुलाया गया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सफल अभियान में हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में थाना माण्डवा एसएचओ देवी लाल और साइबर सेल के सदस्यों सहित पूरी टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
पूरी कार्रवाई में थाना हिरणमगरी के कांस्टेबल प्रताप सिंह की विशेष भूमिका रही।
————–
About Author
You may also like
-
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय विवाद: औरंगजेब बयान पर मचा बवाल, सरकार ने गठित की जांच समिति
-
2001 हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अपील स्वीकार की, छोटा राजन की ज़मानत रद्द
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ- 2 अक्टूबर तक चलेंगे विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रम- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिटी पार्क से ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान का किया आगाज
-
CBSE राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में सेंट मेरीज़ की गोराधन सिंह सोलंकी ने रजत पदक जीतकर उदयपुर का मान बढ़ाया
-
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर दर्दनाक हादसा : एक का सिर धड़ से अलग हुआ, दूसरे की जिंदगी एक थैले में सिमट गई