172 रन का लक्ष्य 18.5 ओवर में किया चेज, अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी फिफ्टी
दुबई। यहां के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर लगातार सातवां इंटरनेशनल मुकाबला जीत लिया।
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाज़ों ने 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों में 74 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
ओपनिंग में उनके साथ उतरे शुभमन गिल ने भी 47 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 59 गेंदों पर 105 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रखी। आखिर में तिलक वर्मा ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का और चौका लगाकर मैच को समाप्त किया। वे 19 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। ओपनर साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 58 रन की पारी खेली। सईम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाज़ों में
शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, अबरार अहमद।
About Author
You may also like
-
अयोध्या में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों को जलाने पर प्रतिबंध, सुरक्षा कारण बताए गए
-
लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, भारतीय उच्चायोग ने जताई कड़ी निंदा
-
पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ ऑपरेशन व्हाइट बॉल, तिलक और अभिषेक ने दिलाया भारत को एशिया कप
-
भारत ने नवीं बार एशिया कप जीता और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने तीसरी बार UDCA के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीता
-
भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीता : खेल से आगे राजनीति और कूटनीति का असर