मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
उदयपुर। कलाल समाज के सभी वर्गों मेवाडा, सुहालका, टांक, पूर्बिया, वेगड़ा, जायसवाल समाजों के एकीकृत मंच के बैनर तले आज कलेक्ट्री पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम 4 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि प्रमुख मांग कलाल समाज के उत्थान एवं विकास के लिए श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन कलाल कल्याण बोर्ड की घोषणा करने की मांग की गई। आज कलाल समाज के सैकड़ों महिला पुरुष ने एक स्वर में मुख्यमंत्री से श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन कल्याण बोर्ड बनाने की मांग की, जिसका ज्ञापन एडीएम सिटी ओ पी बुनकर को दिया। राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय पर कलाल समाज में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
राजस्थान के कई विधायकों ने भी बोर्ड गठन हेतु सहमति प्रदान की एवं मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया।उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए वर्ग अध्यक्ष लोकेश चौधरी, राजेंद्र सुहालका, कचरू लाल चौधरी, दिनेश पूर्बिया, मगन टांक, राणा जायसवाल आदि ने वर्तमान में समाज के पिछड़े एवं असक्षम वर्ग को मुख्यधारा में जुड़ने के लिए इस बोर्ड के गठन को आवश्यक बताया।
संयोजक सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में सत्यनारायण चौधरी, राजीव सुहालका, पार्षद मनोहर चौधरी, अरुण टांक, चंद्रप्रकाश सुहालका, नरेश पूर्बिया, केंद्रीय पदाधिकारी राजा चौधरी, किरतेश सुहालका, यशवंत चौधरी, दिलीप टांक, किशन टांक, लव चौधरी, भेरू लाल कलाल एवं सभी वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। अहमदाबाद से राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल कलाल, दिलीप कलाल , मनोहर सुहालका,बाबूलाल सुवालका, हरीश सुहालका, दुष्यंत पूर्बिया, महेंद्र पूर्बिया, गिरवर चौधरी , उमेश चौधरी, मदन चौधरी, सुभाष पूर्बिया, अशोक चौधरी, श्यामलाल चौधरी, पृथ्वी राज सुहालका, सोहन सुहालका, जगदीश सुहालका, अशोक चौधरी देबारी, विकास चौधरी भिंडर एवं मधु बाला जायसवाल, नम्रता चौधरी, धारावती सुहालका, मीना चौधरी, अल्का चौधरी,सपना टांक, अंजलि टांक, संगीता सुहालका, दुर्गा टांक, ज्योति टांक, तमन्ना सुहालका, लीना जायसवाल, हेमलता सुहालका ,सुमित्रा, कुसुम, नीला सुवालका ,सौम्या सहित विभिन्न महिला संगठनों की भी उपस्थिति रही।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे