बर्थडे शो : कर्मचारियों, व्यापारियों, मित्रों में खिलता ‘कमल’

फोटो : कमल कुमावत

कर्मचारी नेता कमल प्रकाश बाबेल के जन्मदिन पर नेताओं से लेकर आमजन तक ने जताया स्नेह

उदयपुर। शहर के जाने-माने कर्मचारी नेता कमल प्रकाश बाबेल का प्रभाव इस कदर है कि उनके जन्मदिन का जश्न एक जन-उत्सव का रूप ले लेता है। शुक्रवार को उनके जन्मदिन पर भाजपा नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारी वर्ग, मोहल्लों के युवाओं और मित्र संगठनों ने बढ़-चढ़कर उनका अभिनंदन किया। जगह-जगह स्वागत, पुष्प वर्षा और मिठाइयों के वितरण के साथ दिनभर माहौल उत्सवमय बना रहा।

बाबेल को लेकर यह आत्मीयता केवल उनके पद या लोकप्रियता की वजह से नहीं, बल्कि उनके मिलनसार स्वभाव और हर किसी के सुख-दुख में आगे रहने की प्रवृत्ति के कारण है। चाहे किसी साथी का संकट हो या किसी संगठन का मुद्दा — बाबेल हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े दिखाई देते हैं। यही वजह है कि आम कर्मचारी से लेकर वरिष्ठ नेता तक उनके प्रति सम्मान और स्नेह रखते हैं।

उनका बैंक तिराहा स्थित मित्र मंडल उनका प्रमुख ठिकाना माना जाता है, जहां वे रोज़ाना अपने पुराने साथियों और मित्रों के साथ गपशप करते, शहर की गतिविधियों पर चर्चा करते और सामाजिक विषयों पर विचार साझा करते नजर आते हैं। यहां मित्रों में कमल कुमावत, बसंतीलाल कोटीफोड़ा, विमल कालानी, विमल जैन, मनोज वैष्णव, रतन सिंह, वीरेंद्र जैन, शेखर मंडोवरा, हरीश चित्तौड़ा आदि शामिल थे।

कमल प्रकाश बाबेल का जन्मदिन इस बार भी केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं का उत्सव बन गया — जिसमें शामिल होने वाले हर व्यक्ति ने उनके प्रति अपने स्नेह और सम्मान को व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply