
देश और दुनिया में आर्थिक, राजनीतिक, पर्यावरणीय और कूटनीतिक हलचलें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक ओर भारतीय बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों को डिजिटल गोल्ड से जुड़े जोखिमों के प्रति आगाह किया है, तो दूसरी ओर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया में “वोट चोरी” के गंभीर आरोप दोहराए हैं। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है, वहीं भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक बार फिर आभार जता रहे हैं। उधर अमेरिका में सरकारी शटडाउन से हवाई सेवाएं चरमरा गई हैं और अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान वार्ता भी नए तनावों के बीच निष्कर्षहीन रही है। आइए नज़र डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर विस्तार से—
1. डिजिटल गोल्ड पर सेबी की चेतावनी
डिजिटल या ई-गोल्ड में निवेश से पहले सावधान, सेबी ने कहा— यह हमारी निगरानी में नहीं
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने शनिवार को निवेशकों को डिजिटल या ई-गोल्ड में निवेश करते समय अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी। सेबी ने स्पष्ट कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा बेचे जा रहे ये उत्पाद उसके नियामकीय दायरे से बाहर हैं, इसलिए इनमें निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।
हाल के दिनों में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “डिजिटल गोल्ड” या “ई-गोल्ड” को फिजिकल गोल्ड का आसान विकल्प बताकर आक्रामक तरीके से प्रमोट कर रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सेबी ने अपने बयान में कहा—
“डिजिटल गोल्ड उत्पाद न तो सिक्योरिटी के रूप में नोटिफाई हैं और न ही कमोडिटी डेरिवेटिव्स के रूप में रेगुलेटेड हैं। ये पूरी तरह से सेबी के अधिकार क्षेत्र के बाहर ऑपरेट कर रहे हैं।”
निवेशकों को चेतावनी देते हुए सेबी ने कहा कि ऐसे उत्पादों में पारदर्शिता की कमी है और किसी भी विवाद की स्थिति में उनके हितों की सुरक्षा मुश्किल होती है।
2. राहुल गांधी ने फिर लगाया वोट चोरी का आरोप
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी हुई— राहुल गांधी का दावा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने हरियाणा चुनावों पर जो प्रेज़ेंटेशन पेश किया था, उसमें स्पष्ट रूप से “25 लाख वोट चोरी” के सबूत थे।
राहुल गांधी का कहना है—“हरियाणा वाला डेटा देखने के बाद मेरा मानना है कि यही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुआ है।”
उन्होंने इस “वोट चोरी” को भाजपा और चुनाव आयोग की “सिस्टमेटिक साजिश” बताया और कहा कि कांग्रेस के पास और भी सबूत हैं जिन्हें आने वाले समय में सामने लाया जाएगा।
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वास्तविक मुद्दों को “कवर-अप” करने की कोशिश कर रहा है।
3. दिल्ली की हवा फिर ‘बेहद खराब’
राजधानी में एक्यूआई 400 के पार, कई इलाक़ों में सेहत के लिए खतरनाक स्तर
रविवार सुबह दिल्ली की हवा की गुणवत्ता फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। सीपीसीबी के मुताबिक सुबह 7 बजे कुल औसत एक्यूआई 391 दर्ज किया गया।
कई इलाक़ों में हालात बेहद गंभीर रहे—
आनंद विहार: 412
अलीपुर: 415
बवाना: 436 (सबसे अधिक)
चांदनी चौक: 409
आरके पुरम: 422
पटपड़गंज: 425
शनिवार को भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 355 था। विशेषज्ञों के अनुसार ठंडी हवा, वाहनों का उत्सर्जन, निर्माण कार्य और पराली जलाने जैसी वजहें प्रदूषण को लगातार बढ़ा रही हैं।
वायु प्रदूषण से सांस, फेफड़ों और हृदय संबंधी बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है।
4. भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर फिर बोले शहबाज़ शरीफ़
“ट्रंप ने युद्ध टला”— पाक पीएम ने दोहराया दावा, भारत ने पहले ही नकारा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने शनिवार को अज़रबैजान में विजय दिवस परेड के दौरान दिए बयान में एक बार फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद किया।
उन्होंने दावा किया कि इसी साल मई में भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान ट्रंप की दखल से सीज़फ़ायर हुआ और “एक बड़ा युद्ध टल गया।”
शहबाज़ शरीफ़ के अनुसार—
“राष्ट्रपति ट्रंप की साहसिक और निर्णायक नेतृत्व की वजह से लाखों लोगों की जानें बचीं और दक्षिण एशिया में शांति कायम हुई।”
हालांकि भारत इन दावों को लगातार खारिज करता रहा है। भारत का कहना है कि किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी और भारतीय सैन्य-कूटनीतिक प्रक्रिया अपने तय ढांचे के तहत चलती है।
5. शटडाउन से अमेरिका में हवाई सेवाएं चरमराईं
1400 से अधिक उड़ानें रद्द, 6,000 में देरी— एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर बिना वेतन काम कर रहे
अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन का असर दूसरे दिन भी हवाई यातायात पर गहराई से पड़ा। शनिवार को देशभर में 1,400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं जबकि करीब 6,000 उड़ानों में देरी हुई।
एफ़एए ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर एयर ट्रैफ़िक कैपेसिटी को 10% तक घटाएगा, क्योंकि एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर बिना वेतन काम कर रहे हैं।
कई कंट्रोलर या तो सिक लीव ले रहे हैं या नौकरी छोड़कर अस्थायी काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से हवाई संचालन पर भारी दबाव है।
इस बीच कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच धन आवंटन पर सहमति नहीं बन पाई है, जिसके कारण 1 अक्टूबर से शुरू हुआ शटडाउन अभी भी जारी है।
6. पाकिस्तान-अफग़ानिस्तान वार्ता विफल
तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर लगाया आरोप— “सारी ज़िम्मेदारी हम पर डालने की कोशिश”
तुर्की में हुई पाकिस्तान-अफग़ानिस्तान वार्ता बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गई।
अफग़ान तालिबान सरकार ने इसके लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को ज़िम्मेदार ठहराया।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बयान में कहा—
“अच्छे इरादों के बावजूद पाकिस्तान ने बातचीत में गैर-ज़िम्मेदाराना रवैया अपनाया और अपनी सुरक्षा की सारी ज़िम्मेदारी अफग़ानिस्तान पर डालने की कोशिश की।”
उन्होंने यह भी कहा कि अफग़ानिस्तान अपने क्षेत्र का उपयोग किसी भी देश के खिलाफ होने की अनुमति नहीं देगा और यदि किसी ने भी अफग़ान संप्रभुता का उल्लंघन किया, तो उसका “पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।”
मुजाहिद ने पाकिस्तान और अफग़ानिस्तान के लोगों के बीच भाईचारे का ज़िक्र करते हुए कहा कि अफग़ान सरकार अपनी क्षमतानुसार सहयोग जारी रखेगी।
About Author
You may also like
-
भारत ने ब्राजील के बेलेम में यूएनएफसीसीसी कॉप-30 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में समतामूलक जलवायु कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत की
-
बीजेपी में जमीन के कारोबार पर उठे सवाल : यूडीए ने सरकारी जमीन पर बने 72 निर्माण और 50 दीवारें गिराईं, आरोप नेताओं पर — पार्टी क्यों मौन?
-
GTA VI’ delayed again, new release date set for November next year
-
Jaafar Jackson’s remarkable transformation revealed in Michael Jackson biopic trailer