
नागरिक-प्रेरित मंच और सरकार-प्रेरित मंच कम करे परस्पर दूरी
उदयपुर। प्रसिद्ध संस्था “नागरिक” द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ” छोटे शहरों की ताकत” विषयक गोलमेज सम्मेलन में उदयपुर पर प्रस्तुत ड्राफ्ट रिपोर्ट “नेविगेटिंग स्पेसेज फॉर पब्लिक एंगेजमेंट ” को रविवार को आयोजित झील संवाद में डॉ अनिल मेहता ने उदयपुर के नागरिकों व प्रशासन के विचारार्थ जारी किया।
इस रिपोर्ट में झील व पर्यावरण संरक्षण के नागरिक प्रयासों से शहरी नीतियों पर हुए प्रभावों को रेखांकित किया गया है।
डॉ मेहता ने बताया कि रिपोर्ट में प्रस्तुत अध्ययन यह दर्शाता है कि उदयपुर में किस तरह स्वैच्छिक संगठन सकारात्मक, सार्थक, टिकाऊ तथा नागरिक -केन्द्रित शासन के मॉडल को विकसित करने में अपनी भूमिका निभा रहे है।

साथ ही, उदयपुर का जनभागीदारी मॉडल बताता है कि नागरिक व सरकारी संस्थाएं मौजूदा व नए मंचों के माध्यम से नागरिक केंद्रित प्रभावी पर्यावरण प्रबंधन व गवर्नेंस को निर्मित कर सकते है। लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि नागरिक-प्रेरित मंच और सरकार-प्रेरित मंच परस्पर दूरी को कम करते हुए आपसी संवाद व समझ को बढ़ाए ताकि नागरिक भागीदारी आधारित शहरी पर्यावरण, पारिस्थितिकी संरक्षण को सुनिश्चित किया जा सके।
पिछोला झील पर आयोजित संवाद में तेज शंकर पालीवाल तथा कुशल रावल ने कहा कि उदयपुर पर आधारित केस स्टडी इस बात का विश्लेषण करती है कि सहभागिता पूर्ण व समावेशी मंचों व व्यवस्थाओं से ही प्रभावी तरीके से झील , नदी, पानी व सम्पूर्ण पर्यावरण का संरक्षण, संवर्धन हो सकता है।
संवाद में नंद किशोर शर्मा तथा द्रुपद सिंह ने कहा कि झील , नदी संरक्षण व पर्यावरण सुरक्षा में उदयपुर के नागरिक प्रयास पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। इन प्रयासों को एक बार पुनः राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता व सम्मान मिला है। उन्होंने विश्वास जताया कि उदयपुर के नागरिक व प्रशासन और अधिक मजबूती से संरक्षण कार्य में जुटेंगे ।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में हुए कार्यक्रम में तेज शंकर पालीवाल , कुशल रावल, राहुल भटनागर व सतीश शर्मा ने कोयंबटूर, भुज, पुणे, वाराणसी, श्रीनगर सहित पूरे भारत से आए विशेषज्ञों , स्वैच्छिक संगठनों व नीति निर्माताओं के समक्ष उदयपुर के अनुभव प्रस्तुत किए।
“नागरिक” के निदेशक तरुण शर्मा तथा युतिका वोरा ने सम्मान पत्र देकर उदयपुर के जन भागीदारी प्रयासों को सराहा।
About Author
You may also like
-
देश–दुनिया में राजनीति, खेल, मौसम : क्रिकेट इतिहास में आठ बॉल पर आठ छक्के, 11 बॉल पर फिफ्टी —आज की बड़ी खबरें एक जगह
-
बर्थडे शो : कर्मचारियों, व्यापारियों, मित्रों में खिलता ‘कमल’
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें: निवेश चेतावनी, राजनीतिक आरोप, प्रदूषण संकट, अंतरराष्ट्रीय तनाव और वैशिक उथल-पुथल
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत की
-
भाजपा में ‘बर्थडे पॉलिटिक्स’ का नया अध्याय — शहर विधायक ताराचंद जैन के जन्मदिन पर सीएम ने भी उदयपुर आकर मुंह मीठा कराया