देश–दुनिया में राजनीति, खेल, मौसम : क्रिकेट इतिहास में आठ बॉल पर आठ छक्के, 11 बॉल पर फिफ्टी —आज की बड़ी खबरें एक जगह

देश–दुनिया में बीते 24 घंटों के दौरान राजनीति से लेकर प्राकृतिक आपदाओं, चुनावी आरोपों, जन–प्रदर्शनों, रेलवे विवाद, तूफ़ान की तबाही और खेल के मैदान तक कई बड़े घटनाक्रम सामने आए। कहीं शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस ने दूरी बनाई, तो कहीं फ़िलीपींस में ‘फ़ंग वॉन्ग’ सुपर टाइफ़ून ने लाखों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचने को मजबूर कर दिया। भारत में मौसम, प्रदूषण और चुनावी प्रक्रिया को लेकर भी कई गंभीर सवाल उठे। वहीं घरेलू क्रिकेट में मेघालय के आकाश कुमार ने रनों की ऐसी आतिशबाज़ी की कि नया इतिहास बन गया। आइए, नज़र डालते हैं आज की सभी बड़ी खबरों पर विस्तार से—

समाचार 1
शशि थरूर ने नेहरू–इंदिरा का ज़िक्र कर आडवाणी पर क्या कहा, जिससे कांग्रेस ने किया किनारा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के 98वें जन्मदिन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा की गई शुभकामनाओं पर विवाद खड़ा हो गया है। थरूर ने पोस्ट में आडवाणी की ‘जनसेवा, सादगी और आदर्शों’ की सराहना की। इसके बाद कई लोग, विशेषकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने आपत्ति जताई।

हेगड़े ने कहा—आडवाणी ने “नफ़रत के अजगर के बीज” बोए, जो जनसेवा नहीं हो सकती। इस पर थरूर ने जवाब दिया कि किसी भी नेता के पूरे जीवन को एक घटना तक सीमित करना सही नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे नेहरू को चीन युद्ध तक और इंदिरा गांधी को सिर्फ़ इमरजेंसी तक सीमित नहीं किया जा सकता, वैसे ही आडवाणी को भी सिर्फ़ रथयात्रा से परिभाषित करना ठीक नहीं।

हेगड़े ने तीखा जवाब देते हुए रथयात्रा को “भारतीय गणतंत्र के सिद्धांतों को हिलाने वाली घटना” बताया। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि कांग्रेस पार्टी थरूर के बयान से खुद को अलग करती है, भले ही वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य ही क्यों न हों।

समाचार 2
फ़िलीपींस पहुंचा ‘फ़ंग वॉन्ग’ सुपर टाइफ़ून, तेज़ हवाएं और भारी बारिश जारी

फ़िलीपींस में सुपर टाइफ़ून ‘फ़ंग वॉन्ग’ ने ज़मीनी इलाक़े को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। 185 किमी/घंटा की रफ़्तार से हवाएं बह रही हैं और कई इलाक़ों में मलबा उड़ रहा है। बारिश इतनी तेज़ है कि सड़कें दरिया बन गई हैं।

अधिकारियों ने आशंका जताई है कि हवाएं 230 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं। समुद्र में तीन मीटर से ज़्यादा ऊंची लहरों की चेतावनी जारी है। अब तक दस लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

समाचार 3
कपिल सिब्बल का दावा—बिहार चुनाव के लिए चलाई गईं ‘स्पेशल ट्रेनें’, रेलवे ने दिया जवाब

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि हरियाणा से करीब 6000 लोगों को चार विशेष ट्रेनों के माध्यम से बिहार भेजा गया। उन्होंने दावा किया कि 3 नवंबर को करनाल और गुरुग्राम से चार ट्रेनें चलीं जिनमें बड़ी संख्या में लोग Bihar पहुँचे।

सिब्बल ने पूछा—क्या ये ट्रेनें चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से चलाई गईं?

रेल मंत्रालय ने जवाब दिया कि त्योहारों के दौरान 12,000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिन ट्रेनों का शेड्यूल तय नहीं होता, उन्हें भीड़ नियंत्रित करने के लिए तुरंत चलाया जाता है। मंत्रालय ने संबंधित आवेदन की प्रति भी सार्वजनिक की।

समाचार 4
फ़िलीपींस में ‘फ़ंग वॉन्ग’ से तबाही, दस लाख लोगों की सुरक्षित निकासी

सुपर टाइफ़ून के कारण फ़िलीपींस में डर और तबाही का माहौल है। रविवार शाम इसके ज़मीन से टकराने की आशंका के बीच हवाओं की रफ़्तार 230 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। ‘कालमेगी’ तूफ़ान के बाद यह दूसरा बड़ा तूफ़ान है जिसने देश को झकझोर दिया है।

समाचार 5
दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन, कई लोग हिरासत में

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी साफ़ हवा की मांग कर रहे थे। पुलिस ने चेतावनी दी थी कि यह ‘प्रतिबंधित क्षेत्र’ है और यहां इकट्ठा होना नियमों के ख़िलाफ़ है।

प्रदर्शनकारियों के बैठने के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया और भीड़ को हटाया। विपक्षी नेताओं की भी उपस्थिति दर्ज की गई।

समाचार 6
इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन को पुलिस ने रोका, जंतर-मंतर जाने की अपील

डीसीपी देवेश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर पर ही संभव है। इंडिया गेट को परिवारिक जगह बताते हुए वहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई। मौके पर भारी पुलिस बल और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात रहे।

समाचार 7
केरल में वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन के दौरान छात्रों के गीत पर विवाद, जांच के आदेश

एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में छात्रों द्वारा गाए गए गीत को लेकर विवाद बढ़ गया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे “आरएसएस का गीत” बताया और कहा कि सरकारी कार्यक्रम में सांप्रदायिक संदेश का कोई स्थान नहीं।

स्कूल—जो आरएसएस समर्थित ट्रस्ट द्वारा संचालित है—ने कहा कि गीत पूरी तरह देशभक्ति पर आधारित था और ‘एकता में विविधता’ का संदेश देता है। शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

समाचार 8
मेघालय के आकाश कुमार ने तोड़ा रिकॉर्ड—11 गेंदों में सबसे तेज़ फ़र्स्ट क्लास फ़िफ़्टी

रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मेघालय के क्रिकेटर आकाश कुमार ने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने लगातार आठ छक्के भी लगाए—यह फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार हुआ है।

मेघालय ने 628/6 पर पारी घोषित की, जबकि अरुणाचल मात्र 73 पर ऑल आउट हो गया।

समाचार 9
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा—‘एसआईआर एक साजिश’, मताधिकार पर खतरा

तमिलनाडु में चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट संशोध

About Author

Leave a Reply