युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने व साइबर क्राइम से बचने की दी जानकारी

उदयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में मौजूद युवाओं को नशीली दवाओं की रोकथाम, नवचेतना अभियान साइबर क्राइम से बचने के उपायों की जानकारी दी गई।


प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों व उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए इससे बचने के उपायों की जानकारी दी।

शर्मा ने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से सेंट मैरिज स्क्ूल, राबाउमावि नीमच खेड़ा और भूपालपुरा में भी जागरूकता संदेश दिया गया। यह अभियान माह सितंबर माह तक जिले के समस्त विद्यालयो में चलाया जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply