सुप्रीम कोर्ट ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की रैलियों पर रोक लगाने से इनकार करते हुए वीडियोग्राफी सहित अन्य जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका के जरिए इन रैलियों पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिया कि ये ध्यान रखा जाए कि रैली में ‘हेट स्पीच’ न हो।
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकारों को निर्देश दिया कि जहां ज़रूरत हो, वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए और रैलियों की वीडियोग्राफी कराई जाए। हरियाणा के नूंह में सोमवार को दो समुदायों के बीच टकराव और हिंसा हुई थी। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के खिलाफ़ रैली का आह्वान किया था।
इसके बाद आसपास के ज़िलों में भी तनाव की स्थिति बन गई थी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को ani को बताया कि हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि प्रदेश में स्थिति काबू में हैं और एसआईटी के जरिए इस मामले में दर्ज सभी केसों की जांच कराई जा रही है।
About Author
You may also like
-
नासिक में बड़ा हादसा: 800 फीट गहरी खाई में कार गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
-
वेदांता की ओर से किले में जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल : पापोन की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति और ‘सखी रैंप वॉक’ ने जीता दर्शकों का दिल
-
वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी—दिव्यांगजनों की मुफ़्त इलाज और पुनर्वास के लिए नई उम्मीद
-
भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता, साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की; जायसवाल का शतक, कुलदीप और प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
-
इंडिगो संकट के बीच सरकार ने घरेलू उड़ानों के किराए तय किए, अब तय सीमा से ज़्यादा नहीं वसूले जाएंगे टिकट के दाम