लाल डायरी के तीन पन्ने जारी कर गुढ़ा बोले-मैं सरकार को नहीं, सरकार मुझे कर रही है ब्लैकमेल

जयपुर। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के तीन पन्ने जारी करते हुए कहा कि सरकार को मैं नहीं बल्कि सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है। गुढ़ा ने दावा किया है कि इन पन्नों में सीएम के करीबी और राजस्थान राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने इन पन्नों में सीएम के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भवानी सामोता सहित अन्य लोगों से लेन-देन का हिसाब किताब है। लाल डायरी को लेकर विधानसभा में भी हंगामा हुआ।


बर्खास्त मंत्री ने दावा किया कि इस डायरी में जो भी लिखा है वो धर्मेंद्र राठौड़ की ही हैंडराइटिंग है। डायरी के कुछ पन्ने मिसिंग हैं, लेकिन मेरे पास जो पन्ने हैं, उनको मैं जारी करता रहूंगा।
डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के लेन-देन का हिसाब है। कुछ बातें कोडवर्ड में लिखी हैं। वैभव गहलोत सहित मुख्यमंत्री के सचिव को लेकर भी कई बातें लिखी हुई हैं।


गुढ़ा ने जो पन्ने जारी किए, उनमें तीन पॉइंट लिखे हैं…

  1. वैभव जी और मेरी दोनों की RCA चुनाव खर्चे को लेकर चर्चा हुई कि किस तरह भवानी सामोता किस तरह तय करके भी लोगों के पैसे नहीं दे रहा है।
  2. घर पर राजीव खन्ना और भवानी सामोता आए, आरसीए चुनाव का हिसाब किया…भवानी सामोता ने ज्यादातर लोगों से जो वादा किया है वो पूरा नहीं किया है…मैंने कहा यह ठीक नहीं है… आप इसे पूरा करो तो भवानी सामोता ने कहा कि मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं…फिर आपको 31 जनवरी तक बताता हूं…
  3. सीएम के पीएस को भी फोन किया और कहा कि आरसीए वाला हिसाब कर दो मुझे जरूरत है…उन्होंने कहा कि सीएम से बात कर बताऊंगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *