श्री महावीर जैन श्वेताम्बर महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

उदयपुर। श्री महावीर जैन श्वेताम्बर महिला मण्डल से.14 द्वारा सावन उत्सव मनाया गया। उत्सव का आरम्भ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया। इसके बाद मण्डल अध्यक्ष उषा लोढ़ा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।

सभी महिलाओं ने रंग-बिरंगे लहरिया पहन रखा था। सचिव कुसुम इंटोदिया ने बताया कि सावन थीम पर तम्बोला, गेम्स व सदस्याओं द्वारा सावन गीत व डांस किया गया। 35 सदस्याओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सÈल बनाया।

कार्यक्रम में मंजू सिंयाल, प्रतिभा चौधरी, विमला चौधरी, करूण डूंगरवाल, अनिता नाहर, मंजू सिसोदिया, साधना लोढ़ा, निधि म_ा, सपना नाहर, स्वीटी छाजेड़, मधु जारोली, अनिता जैन, चन्द्रकला मोदी, प्रेमलता मेहता, अर्चना, उर्मिला कावडिय़ा, मोनिका कोठारी व अन्य सदस्याओं ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply