शाही दुल्हन के बारे में आपने जान लिया होगा…अब जानिए ‘ग्रूम ऑफ द ईयर’ वामसी गादिराजू कौन हैं…जिन पर दुनिया की निगाहें

 

उदयपुर। झीलों के शहर उदयपुर में 2025 की सबसे हाई-प्रोफाइल और ग्रैंड शादी की शुरुआत हो चुकी है। US फार्मा इंडस्ट्री के दिग्गज और अरबपति रामा राजू मंटेना अपनी बेटी नेत्रा मंटेना की शादी को लेकर मेहमानों के स्वागत में जुटे हैं। चार दिन चलने वाले इस रॉयल सेलिब्रेशन में जहां भव्य तैयारियाँ लोगों का ध्यान खींच रही हैं, वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में हैं—वामसी गादिराजू, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘ग्रूम ऑफ द ईयर’ कहा जा रहा है।

कौन हैं वामसी गादिराजू?

नेत्रा मंटेना ने वामसी गादिराजू के रोमांटिक प्रपोज़ल को स्वीकार कर इस शाही शादी की शुरुआत की। वामसी एक युवा और विज़नरी टेक एंटरप्रेन्योर हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपना मजबूत प्रोफ़ाइल और सफल स्टार्टअप खड़ा कर दुनिया का ध्यान खींचा है।

मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि

वामसी की स्कूली पढ़ाई कैलिफ़ोर्निया के The Harker School में हुई, जबकि उच्च शिक्षा उन्होंने Columbia University से कंप्यूटर साइंस में हासिल की। तकनीक और इनोवेशन में उनकी रुचि ने उन्हें बेहद कम उम्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दिलाईं।

स्टार्टअप वर्ल्ड के उभरते सितारे

वामसी गादिराजू Superorder के को-फ़ाउंडर और CTO हैं—एक फूड-टेक प्लेटफॉर्म जो मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट्स को डिलीवरी, टेकअवे और दैनिक ऑपरेशंस मैनेज करने में मदद करता है। जनवरी 2020 में राघव पोद्दार के साथ शुरू की गई इस कंपनी की मार्केट वैल्यू इस समय 18–25 मिलियन USD आंकी जाती है।
खाद्य उद्योग में टेक-ड्रिवन इनोवेशन का यह मॉडल तेजी से पहचान बना रहा है।

फोर्ब्स 30 अंडर 30 में जगह

2024 में वामसी को Forbes 30 Under 30 (Food & Drink Category) में शामिल किया गया। यह उपलब्धि उनके काम के प्रभाव और भविष्य की संभावना को दर्शाती है।

उदयपुर में बॉलीवुड-स्टाइल रॉयल वेडिंग

उदयपुर के महलों और झीलों के बीच यह शादी किसी बॉलीवुड फिल्म जैसे भव्य माहौल में हो रही है। चार दिन चलने वाले इस समारोह में दुनिया भर की हाई-प्रोफाइल हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
शहर में सुरक्षा, सजावट और आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं, जिससे यह शादी 2025 की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक बन गई है।

About Author

Leave a Reply