हिन्दुस्तान जिंक को जिंक बेस एलॉय के लिए नया बीआईएस सर्टिफिकेशन, इनोवेशन पर तेज़ फोकस

 

उदयपुर। भारत की अग्रणी और दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने वर्ल्ड क्वालिटी मंथ के अवसर पर इनोवेशन और क्वालिटी एश्योरेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी को अपने उत्पाद ‘डाई कास्टिंग के लिए जिंक बेस एलॉय इनगॉट्स, ग्रेड ZN AI 4’ के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की ओर से IS 713:1986 के तहत स्टैंडर्ड मार्क उपयोग करने की अनुमति मिल गई है।

मार्केट क्रेडिबिलिटी और कस्टमर कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी

इस नए प्रमाणन से कंपनी के प्रोडक्ट्स की मार्केट विश्वसनीयता और रेगुलेटरी अनुपालन को मजबूती मिलेगी। साथ ही, ग्राहकों के भरोसे में भी वृद्धि होगी। कंपनी का कहना है कि यह उपलब्धि वैश्विक स्तर पर बेंचमार्क्ड, उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने की उसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।

एजाइल क्वालिटी सर्कल—क्वालिटी मैनेजमेंट का नया मॉडल

हिन्दुस्तान जिंक ने क्वालिटी मैनेजमेंट को आधुनिक रूप देने के लिए एजाइल क्वालिटी सर्कल पेश किया है। पारंपरिक 12-स्टेप फ्रेमवर्क से आगे बढ़ते हुए यह नया मॉडल टीमों को चुनौती के अनुसार सर्वोत्तम क्वालिटी टूल्स चुनने की स्वतंत्रता देता है। इससे कर्मचारियों की सहभागिता, तेज निर्णय-प्रक्रिया और रचनात्मक समस्या-समाधान को बढ़ावा मिलता है।

कंपनी ने एक पूरी तरह से डिजिटल लेबोरेटरी इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (LIMS) भी अपनाया है, जो क्वालिटी वर्कफ्लो में पूर्ण पारदर्शिता, ट्रेसेबिलिटी और डेटा सटीकता सुनिश्चित करता है।

सीईओ का बयान—“क्वालिटी हमारी संस्कृति का हिस्सा है”

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा,
“हिन्दुस्तान जिंक में क्वालिटी जिज्ञासा और लगातार सुधार की संस्कृति में निहित है। ‘थिंक डिफरेंटली’ थीम और एजाइल क्वालिटी सर्कल्स के साथ हम अपनी टीम को पारंपरिक तरीकों से आगे सोचने और निडर होकर इनोवेट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। नया BIS सर्टिफिकेशन हमारे क्वालिटी सिस्टम की मजबूती को प्रमाणित करता है।”

ग्लोबल स्टैंडर्ड्स और सस्टेनेबिलिटी की दिशा में निरंतर प्रयास

दुनिया के शीर्ष पाँच सिल्वर उत्पादकों में शामिल हिन्दुस्तान जिंक अपने उत्पादों में निरंतर ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है। कंपनी के उत्पाद लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) और लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) में रजिस्टर्ड हैं, जो उच्च प्योरिटी और कंसिस्टेंसी की पुष्टि करते हैं।

इसके अलावा, 27 EU देशों में निर्यात के लिए REACH सर्टिफिकेशन, विस्तृत जिंक पोर्टफोलियो के लिए MTC इंटरनेशनल वेरिफिकेशन, और लो-कार्बन ब्रांड EcoZinc (इकोजेन) कंपनी की सस्टेनेबिलिटी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं।

आईएसओ और अन्य वैश्विक सर्टिफिकेशन

कंपनी ISO 9001:2015, ISO 14001:2015, ISO 45001:2018, ISO/IEC 17015:2017 तथा BIS जैसे सर्टिफिकेशनों के साथ अपनी मजबूत कंप्लायंस संरचना बनाए रखती है। प्रतिष्ठित ICMM की एकमात्र भारतीय सदस्य होने के नाते कंपनी नैतिकता, सुरक्षा और सतत विकास के सर्वोच्च मानकों के प्रति समर्पित है।

About Author

Leave a Reply