वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी में राष्ट्रसंत पुलक सागर जी का अवलोकन, कृत्रिम अंग कार्यशाला का उद्घाटन

उदयपुर। राष्ट्रसंत मनोज्ञाचार्य पुलक सागर जी ने रविवार को नारायण सेवा संस्थान के माली कॉलोनी स्थित नवनिर्मित परिसर ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजन के लिए संचालित निःशुल्क सेवा प्रकल्पों को देखा तथा एसआरजी ग्रुप के गेंदालाल–पुष्पादेवी एवं विनोद–सीमा देवी फान्दोत परिवार के सौजन्य से निर्मित कृत्रिम अंग निर्माण कार्यशाला का उद्घाटन किया।

राष्ट्रसंत पुलक सागर जी की अगवानी संस्थान के प्रवेश द्वार पर परंपरागत पाद-प्रक्षालन के साथ संस्थापक कैलाश ‘मानव’, कमलादेवी, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एवं निदेशक वंदना अग्रवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं भी उपस्थित रहीं।

अवलोकन के दौरान एक दिव्यांग शिक्षिका द्वारा सूखे रंगों से फर्श पर बनाए गए चित्र को देखकर राष्ट्रसंत अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होंने शिक्षिका को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने मूक-बधिर एवं दृष्टिबाधित बालकों के विद्यालय तथा उनके द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प की सराहना की। इसके साथ ही निःशुल्क ऑपरेशन के लिए देश के विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांगजनों हेतु संचालित रोजगारोन्मुख प्रशिक्षणों का भी अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों को सुखद जीवन का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रसंत पुलक सागर जी ने कहा कि यदि वे यहां नहीं आते, तो उनका चातुर्मास अधूरा रह जाता। उन्होंने कहा कि यहां जो देखा, उसे देखकर शब्द मौन हो गए। दिव्यांगजनों की पीड़ा और सेवा भाव को देखकर ऐसा अनुभव हुआ मानो वे सम्मेद शिखर के पावन तीर्थ में आ गए हों। नारायण सेवा संस्थान सेवा का एक महाकुंभ है, जहां पीड़ितों और दुखियों का जीवन बदल जाता है। इसके लिए संस्थापक कैलाश ‘मानव’ अभिनंदनीय हैं, जिन्होंने अपना सर्वस्व समाज सेवा को समर्पित कर दिया। वे केवल मानव नहीं, बल्कि महामानव हैं।

इस दौरान संस्थान परिवार की ओर से राष्ट्रसंत को अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया। वहीं संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एवं निदेशक वंदना अग्रवाल ने उदयपुर चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों एवं फान्दोत परिवार का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में संस्थान के ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा, मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी, जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़, महिम जैन, दिनेश वैष्णव, रोहित तिवारी एवं बंशीलाल मेघवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 

 

World of Humanity, Pulak Sagar Ji, Narayan Seva Sansthan, Udaipur, Artificial Limb Workshop, Divyangjan Service, Jain Saint, Social Service, Disability Rehabilitation, Free Medical Services, Philanthropy

About Author

Leave a Reply