
फोटो : कमल कुमावत
उदयपुर। क्षत्रिय कुमावत समाज मेवाड़ के ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मेवाड़ कुमावत समाज के प्रथम महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह महाकुंभ 28 दिसंबर को सांवरिया जी, मंडफिया स्थित गोवर्धन मंडप में आयोजित होगा, जो समाज के सामाजिक उत्थान, संगठनात्मक एकता और सशक्त भविष्य की नई शुरुआत का प्रतीक बनेगा।
सूरजपोल स्थित कुमावत पंचायत भवन में आयोजित सामूहिक विचार गोष्ठी में भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठिर बबेरीवाल ने पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि यह महाकुंभ मेवाड़ कुमावत समाज के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने इसे समाज के गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर पुनः स्थापित करने वाला आयोजन बताया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह पहला अवसर है जब मेवाड़ के सभी कुमावत संगठन एक मंच पर एकजुट होकर इस महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं। विशेष बात यह है कि देश के कोने-कोने में बसे मेवाड़ी कुमावत प्रवासी समाज के बंधु भी इसमें सक्रिय भागीदारी करेंगे, जिससे समाज की सामूहिक शक्ति और पहचान और अधिक सुदृढ़ होगी।
गोष्ठी में बताया गया कि महाकुंभ को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह है। आयोजन के निमंत्रण स्वरूप मेवाड़ की प्रत्येक ग्राम पंचायत और चौकी-चौखलों तक पीले चावल वितरित किए गए हैं। यह आयोजन सामाजिक सुधार, वैचारिक मंथन और राजनीतिक व सामाजिक सशक्तिकरण के नए प्रतिमान स्थापित करेगा।
आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि महाकुंभ से पूर्व समाज के बहुमुखी विकास को लेकर विचार गोष्ठियों की श्रृंखला शुरू की गई है। इसकी शुरुआत उदयपुर से हो चुकी है, जबकि आगामी चरणों में राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में भी गोष्ठियां आयोजित होंगी। इनमें समाज के भविष्य को दिशा देने वाले दूरदर्शी प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
इस अवसर पर मेवाड़ कुमावत समाज के विभिन्न पंचायतों, संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजबंधु और युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने महाकुंभ को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का सर्वसम्मत संकल्प लिया।
यह महाकुंभ न केवल एक आयोजन है, बल्कि मेवाड़ कुमावत समाज के अभूतपूर्व, संगठित और सशक्त भविष्य की ओर बढ़ते कदम का उद्घोष है।
Keywords : Mewar Kumawat Samaj, Mahakumbh, Savariya Ji Mandfiya, Social Empowerment, Community Unity, Poster Release, Yudhishthir Kumawat, Social Upliftment, Mewar Rajasthan
About Author
You may also like
-
धर्मशाला में भारत का दमदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त
-
वानखेड़े में खेल और दोस्ती का जश्न : सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को भेंट की वर्ल्ड कप जर्सी, मेसी ने थामा तिरंगा
-
वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी में राष्ट्रसंत पुलक सागर जी का अवलोकन, कृत्रिम अंग कार्यशाला का उद्घाटन
-
हिन्दुस्तान जिंक ने ऊर्जा संरक्षण में रचा नया कीर्तिमान, वित्त वर्ष 2025 में 1 लाख गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत
-
किंग ऑफ रोमांस: पिता की मर्जी के खिलाफ बने एक्टर, एक सलाह ने बर्बाद कर दिया सुपरस्टार का करियर