मुखर्जी चौक सब्जी मंडी होगी व्यवस्थित : पार्किंग स्थल का होगा विकास, पुलिस चौकी के लिए बनेंगे पक्के कमरे


शहर विधायक, निगम आयुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त निरीक्षण
अंबापोल पंप हाउस परिसर में 70 वाहनों की पार्किंग विकसित की जाएगी
उदयपुर। शहर के मुखर्जी चौक स्थित सब्जी मंडी को शीघ्र व्यवस्थित करने तथा सुचारू पार्किंग व्यवस्था विकसित करने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने संयुक्त रूप से सब्जी मंडी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वर्तमान में कई व्यापारी मंडी परिसर के बाहर बैठकर व्यापार कर रहे हैं, जिससे आमजन व ग्राहकों को आवागमन और पार्किंग में परेशानी हो रही है। वाहनों को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी रहती है। इन समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।


पूर्व में शुरू किए गए कार्य होंगे शीघ्र पूर्ण

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि पूर्व में भी मंडी को व्यवस्थित करने हेतु निरीक्षण कर विकास कार्य शुरू किए गए थे। बुधवार के निरीक्षण में कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्माण, विद्युत, मूत्रालय एवं साफ-सफाई जैसे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कार्य पूर्ण होने के बाद मंडी के बाहर बैठे सभी अनुज्ञाधारी व्यापारियों को मंडी परिसर में शिफ्ट किया जाएगा।

पार्किंग व्यवस्था होगी सुदृढ़

मुखर्जी चौक क्षेत्र में लगभग 30 चार पहिया एवं 50 दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल विकसित किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को सुगम पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो सके।

पुलिस चौकी के लिए बनेंगे पक्के कमरे

निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने चौक के मध्य स्थित पार्क में अस्थायी रूप से संचालित पुलिस चौकी के लिए पक्के कमरों की आवश्यकता बताई। इस पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपने विधायक मद से दो कमरे बनवाने की अनुशंसा नगर निगम आयुक्त को दी।

यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस को मिलेंगी दो क्रेन

यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर चर्चा के दौरान सीओ सूर्यवीर सिंह ने नो-पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों को हटाने में संसाधनों की कमी की जानकारी दी। इस पर विधायक ताराचंद जैन ने नगर निगम के माध्यम से पुलिस को दो ओटी क्रेन उपलब्ध करवाने की अनुमति दी।

अंबापोल पंप हाउस परिसर में बनेगी 70 वाहनों की पार्किंग

मुखर्जी चौक निरीक्षण के पश्चात विधायक ताराचंद जैन एवं निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने अंबापोल स्थित पंप हाउस परिसर का भी निरीक्षण किया। यहां लगभग 70 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल विकसित करने पर विचार-विमर्श किया गया। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में प्रतिदिन होने वाली पार्किंग समस्याओं से अवगत कराया। निगम आयुक्त ने शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

About Author

Leave a Reply