देश की प्रमुख खबरें यहां पढ़िए…छत्तीसगढ़ में हिंदू संगठनों का क्रिसमस विरोध, कई जगह तोड़फोड़ और मारपीट

रायपुर। रायपुर में हिंदू संगठनों ने क्रिसमस का विरोध किया और कई जगह तोड़फोड़ की। मैग्नेटो मॉल में कर्मचारियों से धर्म और जाति पूछकर धमकाया गया। 15-20 लाख रुपये का नुकसान हुआ। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और इसे प्रेम, करुणा और सेवा का संदेश बताया।

सुरक्षा बलों ने गणेश उइके और पांच अन्य माओवादियों के मारे जाने का दावा

सेंट्रल कमेटी के सदस्य गणेश उइके और पांच अन्य माओवादी मुठभेड़ में मारे गए। ओडिशा के कंधमाल ज़िले में यह ऑपरेशन हुआ, जिसमें ओडिशा पुलिस, सीआरपीएफ़ और बीएसएफ़ शामिल थे। गणेश उइके पर एक करोड़ से अधिक का इनाम था। डीआईजी अखिलेश्वर सिंह के अनुसार यह कार्रवाई स्पेशल इंटेलिजेंस की जानकारी पर हुई और इससे माओवादी आंदोलन को बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे नक्सल फ़्री भारत की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि ओडिशा नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होने की दहलीज़ पर खड़ा है।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू हुआ कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड हुई। एयरसाइड ऑपरेशन शुरू हो गया है। बेंगलुरु से उड़ान भरने वाली इस पहली फ्लाइट का स्वागत वॉटर कैनन सैल्यूट से किया गया। एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए पहली डिपार्चर फ्लाइट भी रवाना हुई।

ओडिशा में पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

संबलपुर के अइंठापल्ली पुलिस स्टेशन इलाके के दानिपाली में बुधवार देर शाम कुछ स्थानीय लोगों ने पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर शेख जुएल की हत्या कर दी। एसडीपीओ तोफान बाग ने बताया कि तीन मजदूर बीड़ी पी रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें आधार कार्ड दिखाने को कहा और पीटना शुरू कर दिया। मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया और 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। घायल अन्य मजदूरों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

बांग्लादेश : बीएनपी नेता तारिक़ रहमान के स्वागत में हज़ारों लोग

बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक़ रहमान 17 साल के स्वैच्छिक निर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे। ढाका में उनकी वापसी पर हज़ारों समर्थकों ने स्वागत किया। तारिक़ ने अपने फेसबुक पेज पर तस्वीर साझा की और लिखा कि 6,314 दिनों के बाद बांग्लादेश के आसमान में लौटे। उनका विमान सिलहट के उस्मानी हवाई अड्डे पर उतरा।

 

Keywords: Ganesh Uike, Maoist, Odisha, Kandhamal, Naxal-free India, Amit Shah, CRPF, BSF, search operation, Navi Mumbai International Airport, commercial flight, Bengaluru, Hyderabad, water cannon salute, Sambalpur, migrant worker, Sheikh Juel, murder, locals, arrested, hospital, Chhattisgarh, Raipur, Christmas, Hindu organizations, protest, vandalism, assault, Chief Minister, Bangladesh, Tarique Rahman, BNP, Dhaka, reception, voluntary exile, Facebook post

About Author

Leave a Reply