
नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है। 25 वर्षीय रेहान ने अवीवा को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे अवीवा ने स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया है।
सूत्रों के अनुसार रेहान और अवीवा पिछले करीब सात वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वाड्रा परिवार पहले से ही इस रिश्ते से अवगत था और दोनों परिवारों की सहमति के बाद सगाई संपन्न हुई। अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका परिवार वाड्रा परिवार का करीबी माना जाता है।
रेहान वाड्रा पेशे से वर्चुअल आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं। वे बचपन से ही फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं और महज 10 वर्ष की उम्र से विभिन्न देशों और स्थानों की तस्वीरें कैद करते आ रहे हैं। रेहान कमर्शियल फोटोग्राफी के साथ-साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में भी सक्रिय हैं।

वर्ष 2017 में एक स्कूल क्रिकेट मैच के दौरान उनकी आंख में गंभीर चोट आई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने जुनून को नहीं छोड़ा। रेहान कई कला प्रदर्शनियों में हिस्सा ले चुके हैं। वर्ष 2021 में उन्होंने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित ‘डार्क परसेप्शन’ नामक सोलो प्रदर्शनी से अपने कला सफर की औपचारिक शुरुआत की थी।
सगाई की खबर के बाद वाड्रा परिवार और करीबी मित्रों में खुशी का माहौल है।
About Author
You may also like
-
एमपीयूएटी उदयपुर की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए चयन
-
उदयपुर में खुदरा उर्वरक विक्रेता प्राधिकार-पत्र प्रशिक्षण सम्पन्न, 45 प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाण-पत्र
-
गुजरात में ‘मेड-इन-इंडिया’ कवच 4.0 की शुरुआत, वडोदरा–अहमदाबाद सेक्शन पर बढ़ी रेल सुरक्षा
-
2026 में सुख-शांति और सफलता चाहते हैं तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर की ऊर्जा होगी सकारात्मक
-
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, शर्मीली हाउस वाइफ थीं