नूह। हरियाणा के नूंह में हिंसा के दौरान जिस सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई थी, सरकार ने उसे गिरा दिया है। रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में इस होटल पर बुलडोजर चला और पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। रविवार को लगातार तीसरे दिन नूंह में अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार पर इस मामले में एक तरफा कार्रवाई का आरोप लग रहा है। कई पत्रकारों, सोशल एक्टिविस्ट व विपक्ष का कहना है कि सरकार एक समुदाय के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। दंगाइयों में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे।
बुल्डोजर की कार्रवाई पर पुलिस और प्रशासन का कहना है कि ये सब 31 जुलाई की हिंसा में शामिल दंगाईयों के हैं या इनका दंगा फैलाने में इस्तेमाल हुआ।
आम आदमी पार्टी के संयोजक पर हत्या का केस
वहीं नूंह हिंसा के दौरान गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या की FIR दर्ज की है। यह केस गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराया गया है। हालांकि जावेद का कहना है कि ये केस गलत है, वे उस दिन इलाके में थे ही नहीं।
AAP नेता जावेद ने कहा- इन्हें मार दो, बाकी मैं संभाल लूंगा : एफआईआर
जावेद पर दर्ज FIR में पवन ने बताया- 31 जुलाई की रात 10.30 बजे हम कार में नूंह से सोहना जा रहे थे। बीच में नूंह पुलिस ने मदद करते हुए हमें KMP हाईवे तक छोड़ा। हमें कहा कि आगे रास्ता साफ है, निकल जाओ।
हम निरंकारी कॉलेज के पास पहुंचे तो वहां 150 लोग खड़े थे। उनके हाथ में पत्थर, लोहे की राड और पिस्टल थे। वहां जावेद भी था। उसके कहने पर उग्र भीड़ ने हम पर हमला कर दिया। हमारी कार पर पत्थर मारे। जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई।
मैं कार से नीचे उतरा तो जावेद ने कहा कि इन्हें मार दो। जो होगा, मैं संभाल लूंगा। ये सुनकर 20-25 लोगों ने हम पर अटैक कर दिया। उन्होंने प्रदीप और गनपत को पीटना शुरू कर दिया। मेरे सामने प्रदीप के सिर पर लोहे की राड मारी। जिससे वह नीचे गिर पड़ा।
गोलियां चलनी शुरू हुई तो पुलिस वहां आ गई। वे मुझे व गनपत को भीड़ से निकाल ले गए और प्रदीप को भीड़ सरिये से मारती रही। उसे नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
हरियाणा में 8 अगस्त तक इंटरनेट बंद
हरियाणा के नूंह में आठ अगस्त तक इंटरनेट पर रोक बरकरार रहेगी. जिले में सोमवार को धार्मिक यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी.
हैडलाइंस आज : पाक गई अंजू के पति ने दर्ज कराया केस
पाकिस्तान गईं अंजू के पति ने भारत में दर्ज कराई एफ़आईआर, बताया जान का ख़तरा.
पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज़, कहा- वो न काम करेंगे न करने देंगे।
पाकिस्तान में इमरान मामला
इमरान ख़ान केस की सुनवाई पर पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- ख़ान को निष्पक्ष सुनवाई का मौका मिलना चाहिए था।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?