उदयपुर। हाल ही में संपन्न हुई SSC CGL 2022 परीक्षा में अनुष्का एकेडमी के कई विद्यार्थियो का चयन हुआ। जिसमे रोहित वर्मा (पोस्टल असिस्टेंट), रोहित जायसवाल (टैक्स अस्सिटेंट ,SSC MTS 2020-21/ AIR 37), यश्वी जैन (पोस्टल असिस्टेंट), प्रफुल शर्मा (LIC ADO) आदि चयनित अभ्यर्थियों का आज अनुष्का ग्रुप में स्वागत किया गया।
विद्यार्थियो द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र दिए गए। संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.एस.सुराणा द्वारा विद्यार्थियो के चयन होने पर हार्दिक शुभकामनाए दी गई।
वही संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा ने बताया कि विद्यार्थी कोरे कागज की तरह होते है उसमे सफ़लता के कई रंग भरे जा सकते हैं। जो कि अनुष्का के शिक्षकों ने साबित कर दिया हैं।
संस्थान के निदेशक राजीव सुराणा ने बताया कि विद्यार्थी जब जीवन में सफ़लता के मुकाम को हासिल करता है, तो उनकी खुशी एवं सफ़लता में ही हमारी वास्तविक जीत तय होती हैं।
इसी चरण में विद्यार्थियो द्वारा अपनी अध्ययन करने की शैली, समय प्रबंधन, गुरुजनों का मार्गदर्शन आदि के बारे में बताते हुए अपने अनुभव साझा किए।
रोहित वर्मा ने बताया कि यदि आप भी जीवन में सफ़लता प्राप्त करना चाहते हैं तो अपनी दिनचर्या में अधिक से अधिक मॉक टेस्ट एवं कंसिस्टेंसी को जरुर शामिल करे।
रोहित जायसवाल ने बताया कि न्यूज पेपर, करंट अफेयर्स को अपनी दैनिक जीवन शैली में लाने के साथ साथ अपने लक्ष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
यश्वी जैन ने बताया कि जस्ट डु प्रैक्टिस का फॉर्मूला बताया एवं गणित विषय पर कैसे अपनी पकड़ बनाई उसका श्रेय गणित विशेसज्ञ भूपेश सर को दिया।
प्रफुल शर्मा ने बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि सदैव माता,पिता, गुरुजनों का मार्गदर्शन आवश्यक है।
कार्यक्रम में भूपेश परमार, प्रणय जैन, रविन्द्र सैनी, हर्षिल कुमावत, मीनल शर्मा, हर्षिता चौहान, धनवंती सौलंकी, प्रेम पटेल, प्रीति जैन आदि उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में