
नई दिल्ली। देश आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस पूरे गौरव और हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित करने के साथ हुई। पीएम ने 26,621 वीर शहीदों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हाइपरसोनिक मिसाइल का ऐतिहासिक डेब्यू
इस वर्ष की परेड तकनीकी रूप से भारत की सैन्य श्रेष्ठता का प्रमाण बनेगी। भारतीय नौसेना की लॉन्ग रेंज एंटी-शिप हाइपरसोनिक ग्लाइड मिसाइल पहली बार कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाएगी। यह मिसाइल भारत की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं का एक बड़ा मील का पत्थर है।

आसमान में ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन और स्वदेशी दम
वायुसेना के फ्लाईपास्ट में इस बार ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन मुख्य आकर्षण होगा। कुल 29 विमानों (16 फाइटर जेट, 4 ट्रांसपोर्ट विमान और 9 हेलीकॉप्टर) के साथ आकाश में 8 अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा, गगनयान मिशन के संभावित अंतरिक्ष यात्री और वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी समारोह में मौजूद रहेंगे, जिन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
यूरोपीय संघ के मेहमान और ‘वंदे मातरम’ की थीम
इस वर्ष परेड की कमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों में है, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मौजूद रहेंगे।
विशेष सम्मान: समारोह का मुख्य मंच बंकिम चंद्र चटर्जी को समर्पित है, जहाँ फूलों से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।
झांकियां: ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 झांकियां देश की सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति की कहानी बयां करेंगी।
अनोखे दस्ते: रोबोटिक डॉग और हिम योद्धा
परेड में आधुनिकता और परंपरा का संगम देखने को मिलेगा:
हिम योद्धा: बैक्ट्रियन (दो कूबड़ वाले) ऊंट, ज़ांस्कर टट्टू और काले चील (रैप्टर) जैसे जीव भारतीय सेना की दुर्गम क्षेत्रों में ताकत दिखाएंगे।
टेक्नोलॉजी : सर्विलांस सिस्टम से लैस रोबोटिक डॉग और भारतीय नस्ल के कुत्ते (मुधोल हाउंड आदि) पहली बार जीपीएस और रेडियो सिस्टम के साथ मार्च करेंगे।
नारी शक्ति का परचम
समारोह में महिला सशक्तिकरण की गूंज भी सुनाई देगी। ICG की सहायक कमांडेंट निशी शर्मा और CRPF की सिमरन बाला जैसे अधिकारी मार्चिंग दस्तों का नेतृत्व करेंगे। वहीं, जयपुर की चारू सिंह 200 स्वयंसेवकों के साथ ‘MY भारत’ NSS दल की अगुवाई कर राजस्थान का मान बढ़ाएंगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच कर्तव्य पथ पर दर्शकों का जमावड़ा लग चुका है और 21 तोपों की सलामी के साथ देश अपनी संप्रभुता का उत्सव मना रहा है।
About Author
You may also like
-
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस : प्रकृति और विरासत रक्षक हो पर्यटन, फतहसागर किनारे नाइट मार्केट और वेटलैंड नियमों के उल्लंघन पर उठी आवाज
-
संविधान सिर्फ किताब नहीं, पत्रकारिता की आचार संहिता है
-
मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान द्वारा आदिवासी अंचल में निःशुल्क वितरण शिविर
-
सुबह से लेकर शाम तक और शाम से लेकर सुबह तक की खबरें यहां पढ़िए…प्रयागराज : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में हंगामा, जान का खतरा बताया
-
जावर एरिना में गूंजी सीटी : 46वें ऑल इंडिया मोहन कुमारमंगलम फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य किक-ऑफ