उदयपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीश चौक के संयोजन में सांस्कृतिक संध्या मेघ मल्हार का आयोजन हुआ। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने देश भक्ति से सराबोर प्रस्तुतियां देकर मुग्ध सा कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम सलाहकार बोर्ड उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली रहे। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेष सुराणा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, महात्मा गांधी जिला दर्शन समिति संयोजक पंकज शर्मा, समाजसेवी गोपालकृष्ण शर्मा, विनोद जैन आदि रहे। प्रारंभ में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी आशा माण्डावत तथा संयोजक विद्यालय की संस्थाप्रधान रूचि गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीमाली ने स्वतंत्रता आंदोलन का जिक्र करते हुए शहीदों के बलिदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है, युवाओं का दायित्व है कि वह इसे संभाल कर रखे तथा शहीदों से प्रेरणा लेकर देश को उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने में योगदान दें। एडीएम सुराणा सहित अन्य अतिथियों ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सहायक निदेशक सीडीईओ कार्यालय डॉ दिनेश बसंल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यालय विद्यालयों के संस्था प्रधान व स्टाफ, स्वतंत्रता सैनानियों के परिजन, बालक-बालिकाएं आदि मौजूद रहे।
आजादी के उत्सव में जमा रंग
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रस्तुतियों ने आजादी के उत्सव में रंग जमा दिया। सर्वप्रथम सेंट एंथोनी विद्यालय के बच्चों ने ईश वंदना प्रस्तुत की। संयोजक विद्यालय की टीम ने सस्वर राष्ट्र गीत वंदेमातरम् का उत्कृष्ट गायन किया। दिगम्बर जैन उमावि के बच्चों ने विजयी भव गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। राउमावि प्रज्ञा चक्षु के बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया तो पूरा हॉल करतल ध्वनि से गूंज उठा।
राउमावि अंबामाता के दल ने जय-जय कारा..गीत पर व विवेकानंद उमावि टेकरी के दल ने भारत रहना चाहिए गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी। स्कॉलर्स एरिना विद्यालय के दल ने नये भारत का चेहरा गीत पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।
मिरिण्डा स्कूल की टीम ने हे जीना मुझे बेखौफ आजाद गीत पर तथा महात्मा गांधी विद्यालय धानमण्डी के दल ने जी ले जरा गीत पर नारी शक्ति को समर्पित प्रस्तुति दी। राबाउमावि कस्तूरबा विद्यालय उदयपुर की टीम ने राजस्थानी कालबेलिया नृत्य, इण्डो अमेरिकन स्कूल ने ओ देश मेरे गीत पर नृत्य, गुरूकुल स्कूल ने रणजुन बाजे राजस्थानी नृत्य, राउमावि गुरू गोविन्दसिंह की टीम ने मैं लड़ जाना गीत पर देशभक्ति प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।
राबाउमावि जगदीश चौक के दल ने राजस्थानी लोक नृत्य, राउमावि गरीब नगर की टीम ने देश रंगीला गीत पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सेंट एंथोनी स्कूल बलीचा की टीम ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
चैम्पियन एकेडमी स्कूल की टीम ने आरंभ है प्रचण्ड गीत पर, सेंट्रल एकेडमी स्कूल ने ऐ वतन आजाद रहे…. तथा राउमावि भोपालपुरा की टम ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन माधवी त्रिपाठी और नमिता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी