उदयपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2003 बैच निवासी शहर के सरदारपुरा निवासी आईपीएस अनीश प्रसाद को 21 वर्ष की उत्कृष्ट राजकीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा इंडियन पुलिस मेडल फार मेरिटोरियस सर्विस प्रदान किया जाएगा।
वर्तमान में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजिलेंस (पुलिस) रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में महानिरीक्षक पद के अधिकारी अनीश प्रसाद पुलिस अधिकारी के साथ ही वे अच्छे एथलीट हैं और कई मैराथन जीत चुके हैं। प्रसाद ने अपनी आरंभिक शिक्षा सेंट पाल स्कूल से प्राप्त की थी। प्रतिभावान विद्यार्थी रहे प्रसाद ने 1998 में आईआईटी, बीएचयू से बीटेक की है।
प्रसाद के पिता डॉ. कामता प्रसाद वर्तमान में उदयपुर में निवासरत है और वे सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अधीन एमबी साईंस कॉलेज में बोटनी के विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए है।
नई दिल्ली में कई विशिष्ट पदों पर सेवाएं देने के साथ-साथ राजस्थान में सीबीआई के हेड रह चुके प्रसाद पुलिस सेवा के साथ-साथ वे समाजसेवा का कार्य भी कर रहे हैं।
वे ज्योतिष, वेद व अध्यात्म को विज्ञान की नजर से लोगों के बीच में पहुंचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। देशभर में में उन्हें सुनने के लिए प्रबुद्धजन लालायित रहते हैं।
उनकी पत्नी डॉ. रितु द्विवेदी ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। प्रसाद के अनुज पंकज कनेरिया ने बताया कि अनीश की यह उपलब्धि पूरे उदयपुर के लिए गौरव का विषय है।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली