
उदयपुर। देबारी पायोनियर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल (सीबीएसई) में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बच्चों के साथ श्री राम स्तुति का पाठ किया। लोकसभा अध्यक्ष बच्चों से रूबरू होकर काफी खुश हुए। उन्होंने बच्चों से भविष्य के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने अपने सपनों का जिक्र करते हुए आईएएस, डॉक्टर, वैज्ञानिक बनने की इच्छा जताई। स्कूल के चेयरमैन नरेंद्र कुमार गुप्ता, निदेशक अंकित के साथ स्कूल स्टाफ ने भी ओम बिरला का स्वागत किया।

स्वागत रस्म के बाद जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बच्चों से पूछा कि आप लोगों को राम स्तुति करना कौन सीखाता है, इस पर बच्चों ने बताया कि यह उनकी सुबह होने वाली एसेंबली का हिस्सा है। स्कूल प्रबंधन की ओर से भारतीय परंपरा और धार्मिक रीति रिवाज को मनाया जाता है। हमारे राष्ट्रीय पर्व, भारतीय त्योहारों को स्कूल में भारत की परंपरा के अनुसार ही मनाया जाता है। यह सुनकर और देखकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला काफी खुश हुए और उन्होंने स्कूल के बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।

स्कूल के चेयरमैन नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में यह पहला मौका है, जब लोकसभा अध्यक्ष के सामने प्रस्तुति का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति से विभिन्नय माध्यमों से रूबरू हो रहे हैं, लेकिन वे भारतीय संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं।

स्कूल में हम विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास कर रहे हैं। नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी भी इंसान की शारीरिक, मानसिक, आध्यातमिक, भावनात्मक और बौद्धिक पांचों तरह का स्वास्थ्य बेहतर होना चाहिए। यह बहुत जरूरी है और हम स्कूल के विद्यार्थियों में बच्चों के इन्हीं पांच तरह के स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में देर रात तक तेज बारिश से मचा हाहाकार : सड़कों पर भरा पानी, ताजिया और सलामी की रस्म देखने निकले लोग भी हुए परेशान…यहां देखें तस्वीरें
-
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल से जन्मी सखी उत्पादन समिति : ग्रामीण भारत की महिलाएं बदल रहीं हैं भविष्य की तस्वीर
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र