BJP प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे, बड़े नेताओं के बीच उनका व्यक्तित्व बड़ा दिखाई नहीं दे रहा

Editor’s comment : BJP के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी लोगों के बीच अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। पार्टी के बड़े और सीनियर नेताओं के बीच उनका व्यक्तित्व बढ़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। उनके अपने क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प यात्रा में उतनी भीड़ नहीं जुट पा रही है, जितनी उम्मीद की जा रही थी। कुछ प्रमुख मीडिया को मैनेज करने के बावजूद उनकी लोकप्रियता का ग्राफ ज्यादा ऊपर नहीं जा रहा है। उनके भाषण में, अंदाज में, शैली में भी कोई आकर्षण दिखाई नहीं दे रहा है। ना वे उस ताकत से कांग्रेस पर हमला बोल पा रहे हैं। उनके भाषण का फोकस नेशनल मुद्दों पर ज्यादा है, जबकि चुनाव उन्हें राजस्थान का जीतना है। हालांकि बड़े नेता भी मुद्दों से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को ही फोकस कर रहे हैं। बहरहाल सीपी जोशी अपने क्षेत्र में सरल और सहजता के लिए जाने जाते हैं। फिर भी सियासत की पट्टी पर वे घिस कर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

अब पढ़िए उदयपुर से रवाना हुई परिवर्तन यात्रा की खबर

Photo : kamal kumawat

भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों से सनातन को गाली देने की अपेक्षा की जा सकती है :  सीपी जोशी

भानुमती का कुनबा है इंडिया एलाइंस ,किसी भी पल भी बिखर सकता है : सीपी जोशी

महाराणा प्रताप जैसे वीरों की धरती ने मुगलों को धूल चटाई अब बारी है सनातन को गाली देने वालो की : सीपी जोशी

उदयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी कुशासन को मिटाने के संकल्प के साथ राजस्थान के चारों दिशाओं सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र से जयपुर, बेणेश्वर धाम से कोटा, रामदेवरा से जोधपुर, वह हनुमानगढ़ गोगामेड़ी से अलवर तक निकाली जा रही हैं यह यात्रा राजस्थान में भाजपा सरकार को लाने और कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का सबसे मजबूत कारण बनेगी , 2019 में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की 25 लोकसभाओं को जीता और विधानसभा चुनाव में महज डेढ़ लाख वोटो के अंतर से राजस्थान में कांग्रेस की भ्रष्टाचारी और असंवेदनशील सरकार आई।


भारतीय जनता पार्टी सुशासन और समृद्धि को परिभाषित करती है जबकि गहलोत सरकार दलित अत्याचार तुष्टिकरण किसानों का शोषण युवाओं के साथ धोखा महिला उत्पीड़न का दूसरा नाम बन चुकी है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भ्रष्टाचार लाल डायरी में छुपे हुए हैं जिसने उनकी नींद हराम की हुई है पेपर लीक का अड्डा बन चुका आरपीएससी में करोड़ों रुपए देकर सदस्य बनाए गए और वहां से पेपर लीक हुआ, आरोपी सुरेश ढाका को बचाने के लिए सलमान खुर्शीद जैसे महंगे वकील किये जा चुके है , उसकी सजा दिलाने के लिए राजस्थान सरकार कमजोर पैरवी कर रही है, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली ने साफ कर दिया था कि पेपर लीक के तार कांग्रेस के बड़े नेताओं से जुड़े हुए हैं जिन्हें बचाया जा रहा है छोटे आरोपी तो केवल मोहरा है कलाम कोचिंग सेंटर व राजीव गांधी स्टडी सर्किल नेताओं से जुड़े हैं जो पेपर लीक में शामिल है।

राजस्थान में किसानों के साथ धोखा हुआ किसान कर्ज माफी के वादे के साथ सत्ता में आयी सरकार ने वादा खिलाफी की, 19422 किसाने की जमीन नीलामी के कगार पर है और हनुमानगढ़ के कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया लाइव पर आकर कर्ज माफी का कारण बताकर आत्महत्या की यह सरकार का घोर पाप है ,राजस्थान अपराध का गढ़ बन चुका है उदयपुर में पिछले दिन ही कांग्रेस के नेता को गोली से भुना गया,उदयपुर संभाग के मुख्य शहरों में लूट की बड़ी घटनाएं हो रही है यह कानून व्यवस्था धराशायी होने का पुख्ता सबूत है।

सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा विरोधी राजनीतिक दल सनातन को गाली दे रहे हैं उनसे दूसरी उम्मीद भी नहीं की जा सकती क्योंकि यह वही लोग हैं जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते हुए सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था , हमारा सनातन सबको जोड़ने और सब की रक्षा करने का वाला है और हमें गर्व है इस पर लेकिन इंडिया अलायंस में एक भी नेता ने सनातन विरोधी बयान की निंदा नहीं की यह दुर्भाग्यपूर्ण है, आज इन्हें अपने नाम से शर्म आने लगी है और इन्होंने अपना नाम यूपी से बदलकर इंडिया कर लिया है यह बात कुछ वैसी हुई जैसे मशहूर कहावत है भानुमती भानुमति ने कुनबा जोड़ा यह भानुमती का कुनबा है और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा।

भारत के टुकड़े कर प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है और उनके यूपीए के शासनकाल में ही भारत तेरे टुकड़े होंगे इस तरह के नारे लगे तो माना जा सकता है कि भारत को तोड़ने का काम करने वाले लोग आज किस मुंह से भारत शब्द की व्याख्या कर सकते हैं यह केवल जनता की भलाई के लिए नहीं प्रधानमंत्री मोदी के नवनिर्माण भारत के मिशन को रोकने के लिए गठबंधन करते हैं लेकिन भारत की 140 करोड़ जनता का विश्वास और आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है बताइए मोदी जी को नहीं रोक पाएंगे।

राजस्थान में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा रही और यह फर्क साफ देखने को मिलता है कन्हैया लाल हत्याकांड के हत्यारा कमजोर पर जी के कारण छूट जाता है जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी कमजोर प्यार की के कारण छूट जाते हैं और आतंकी अपने बचाव के लिए सुप्रीम कोर्ट में वकील करते हैं खड़े करते हैं लेकिन राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के वकील दिलाने के लिए भी नहीं खड़े कर पाई।

यात्रा शिवाजी चुन्नीलाल गरासिया ने बताया कि आज यात्रा उदयपुर शहर विधानसभा से होते हुए उदयपुर ग्रामीण की विधानसभा में प्रवेश करेगी वहां मावली विधानसभा क्षेत्र होते हुए चित्तौड़गढ़ सीमा प्रवेश करेगी।

यात्रा मीडिया प्रमुख कविराज सेठी ने बताया कि प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल संभाग उदयपुर संभाग से प्रभारी वह यात्रा सहसंयोजक प्रमोद सामर उदयपुर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान राष्ट्रीय परिषद सदस्य ताराचंद जैन, नगर निकाय प्रकोष्ठ के संभागीय संयोजक नानालाल वया विधायक फूल सिंह मीणा उप महापौर पारस सिंघवी, शहर जिला महामंत्री डॉक्टर किरण जैन गजपाल सिंह राठौड़ देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा,मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply