सार संभाल कर, पौधे को पेड़ बनाने की दी जिम्मेदारी

उदयपुर। तप सम्राट केशुलाल जी म. सा. की 91 वीं दीक्षा जयंती पर केशवधाम सेवा संस्थान द्वारा ओमेश्वर महादेव, हरिदास जी की मगरी एवं केदारेश्वर महादेव उन्दरी पर वृक्षारोपण किया गया। संस्थान अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की 101 फलदार एवं औषधीय पौधे जिसमे जामुन, नीम, अशोक, पीपल, बोगन बोलिया, आम, बरगद, इमली एवम् औषधीय पौधे लगाये गए। इस अवसर पर ओमेश्वर महादेव समिति के अध्यक्ष शंकर लाल मेनारिया ने कहा कि केशवधाम संस्थान द्वारा लगाए सभी पौधो की हम सार संभाल करेंगे एवं नियमित रूप से पानी पिलाकर पौधो को पेड़ बनायेंगे।

विशिष्ट अतिथि मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव आर के जैन ने बताया की एक व्यक्ति जीवन में 8 वृक्षों का उपयोग करता हे इसलिए धरती माँ के ऋण से मुक्त होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 8 पौधे लगा कर उनको बड़ा कर वृक्ष रूप देना चाहिए।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने कहा की जो वृक्षारोपण किया जा रहा हे वह आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान का काम करेंगी।
मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की इस मौके पर डॉ बी एस बम्ब, डॉ अक्षय कावड़िया, स्थानकवासी अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ललित सिसोदिया, युवा छात्र नेता प्रवीण तेली, विवेक छाजेड़, ललित भंडारी, वानी नाचानी, जिनेन्द्र बापना, नम्रता भंडारी, नजर सिंह चेलावत, हिम्मत सिंह रांका, प्रवीण बम्ब, आस्था दुबे, मोहन पालीवाल, घनश्याम बागोरा, मनोज मेहता, अशोक मादरेचा, कल्पेश पगारिया एवम् कई महिला श्राविकाओं ने उपस्थित होकर अपनी सेवाए दी।
About Author
You may also like
-
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ सर्व समाज में आक्रोश, उदयपुर में बंद, प्रदर्शन…यहां देखें तस्वीरें
-
उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स 6 व 7 जनवरी 2024 को
-
महानायक डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर डूंगरपुर में विशाल रक्तदान शिविर
-
स्व. मधुदण्वते और जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी समारोह 10 दिसंबर को
-
जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या