सार संभाल कर, पौधे को पेड़ बनाने की दी जिम्मेदारी

उदयपुर। तप सम्राट केशुलाल जी म. सा. की 91 वीं दीक्षा जयंती पर केशवधाम सेवा संस्थान द्वारा ओमेश्वर महादेव, हरिदास जी की मगरी एवं केदारेश्वर महादेव उन्दरी पर वृक्षारोपण किया गया। संस्थान अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की 101 फलदार एवं औषधीय पौधे जिसमे जामुन, नीम, अशोक, पीपल, बोगन बोलिया, आम, बरगद, इमली एवम् औषधीय पौधे लगाये गए। इस अवसर पर ओमेश्वर महादेव समिति के अध्यक्ष शंकर लाल मेनारिया ने कहा कि केशवधाम संस्थान द्वारा लगाए सभी पौधो की हम सार संभाल करेंगे एवं नियमित रूप से पानी पिलाकर पौधो को पेड़ बनायेंगे।

विशिष्ट अतिथि मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव आर के जैन ने बताया की एक व्यक्ति जीवन में 8 वृक्षों का उपयोग करता हे इसलिए धरती माँ के ऋण से मुक्त होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 8 पौधे लगा कर उनको बड़ा कर वृक्ष रूप देना चाहिए।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने कहा की जो वृक्षारोपण किया जा रहा हे वह आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान का काम करेंगी।
मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की इस मौके पर डॉ बी एस बम्ब, डॉ अक्षय कावड़िया, स्थानकवासी अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ललित सिसोदिया, युवा छात्र नेता प्रवीण तेली, विवेक छाजेड़, ललित भंडारी, वानी नाचानी, जिनेन्द्र बापना, नम्रता भंडारी, नजर सिंह चेलावत, हिम्मत सिंह रांका, प्रवीण बम्ब, आस्था दुबे, मोहन पालीवाल, घनश्याम बागोरा, मनोज मेहता, अशोक मादरेचा, कल्पेश पगारिया एवम् कई महिला श्राविकाओं ने उपस्थित होकर अपनी सेवाए दी।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली