केलवा गांव वालों ने ईमाम साहब को उमराह पर भेजा, जुलूस के साथ की रवाना

केलवा (राजसमंद)। केलवा कस्बे में केलवा जामा मस्जिद के ईमाम साहब मोलाना मसूउद आलम को उमराह पर केलवा गाँव वालो की तरफ से भेजा गया।

जुलूस जामा मस्जिद से बस स्टैंड , अंजुमन, होते हुए दौलत कॉलोनी पहुँचा वहाँ से ईमाम साहब को विदा किया गया, उस दौरान, सदर साहब निजामुद्दीन, हाजी सहाब शफी मोहम्मद, हाजी अब्दुल, हाजी नूरदीन, शौकत भाई , मक़बूल सिंधी, मोहम्मद हसनेन भाई, आमिन भाई, मोहसिन भाई, जुनैद, अल्प संख्यक मोर्चा आमेट के वक्फ बोर्ड सदस्य, एडवोकेट मकबूल हुसैन शोरगर, मोहसिन भाई, रजब भाई असगर, सद्दाम, सलीम इनायत, आदी युवा और बड़े बुजर्ग मौजूद रहे और जनप्रतिनिधि कैलाश जोशी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *