आप पढ़ रहे हैं हबीब की रिपोर्ट। राजस्थान में चुनावों से ठीक पहले उदयपुर शहर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई सियासी मायने हैं।
दरअसल राजस्थान के क्षत्रपों की राजनीति में उलझे मोदी और शाह को गुलाबचंद कटारिया सियासत की नई राह दिखा सकते हैं। इस वक्त वसुंधरा राजे के तेवर तल्ख दिखाई पड़ रहे हैं। कटारिया और राजे की सियासी नजदीकियों से भी वे वाकिफ हैं।
दूसरी बात यह है कि मेवाड़ की सियासत के भी अपने मायने हैं। आजादी के बाद से सर्वाधिक समय मेवाड़ का ही मुख्यमंत्री रहा है। वहीं मेवाड़ से सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी ही सत्ता तक पहुंचती है।
और सबसे अहम बात यह है कि उदयपुर मेवाड़ की सियासत का केंद्र है। कांग्रेस से राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ उदयपुर से लगभग प्रत्याशी तय हैं। उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीपी जोशी का समर्थन हासिल है। ऐसे बीजेपी आला कमान को यह संदेश गया है कि गौरव वल्लभ के सामने बीजेपी के जिन दावेदारों का नाम चल रहा है वो कहीं टिक नहीं पाएंगे। दूसरी अहम बात यह है कि कटारिया के बिना मेवाड़ में पार्टी गुटों में बंट गई है।
बहरहाल पार्टी कटारिया को भले ही मुख्यधारा में ना लाए, लेकिन उनके राजनीतिक अनुभव का लाभ जरूर लेगी। राजनीति में कभी भी किसी की भी बाजी पलट सकती है।
About Author
You may also like
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना