महिला, दिव्यांग व यूथ बूथ के मतदान दलों का प्रशिक्षण
उदयपुर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के मद्देनजर मतदान दलों का प्रशिक्षण शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को मतदान अधिकारी-तृतीय का प्रशिक्षण हुआ।
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय तथा राजकीय फतह उमावि में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों ने मतदान अधिकारी-तृतीय में नियोजित कार्मिकों को अपने दायित्व समझाए। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने बताया कि शनिवार को महिला, दिव्यांग व यूथ के लिए बनने वाले विशेष बूथों पर नियोजित मतदान दलों का प्रशिक्षण फतह विद्यालय में होगा। वहीं मीरा महाविद्यालय में शेष रहे पीठासीन अधिकारियों, पीओ प्रथम, द्वितीय व तृतीय के प्रशिक्षण होंगे।
अनुपस्थित कार्मिकों को आज लेना होगा प्रशिक्षण
कार्मिक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ओपी जैन ने बताया कि 10 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशिक्षण सत्रों में अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को शनिवार को प्रस्तावित प्रशिक्षण सत्र में भाग लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
विधानसभा आम चुनाव- 2023
हेलीपैड-हेलीकॉप्टर उपयोग की अनुमति के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
उदयपुर, 13 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों की ओर से हेलीपैड-हेलीकॉप्टर के उपयोग के लिए अनुमति का प्रावधान किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने एक आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह, अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीणा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अशोक शर्मा तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पीएल बामणिया को हेलीपैड-हेलीकॉप्टर उपयोग की अनुमति जारी करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
About Author
You may also like
-
राजस्थान में रद्द की गईं 16 ट्रेनें समय से चलेंगी : आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशन से चलेंगी
-
ऑपरेशन सिंदूर: सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर भारत की निर्णायक विजय
-
रात 11 बजे प्रेस ब्रीफिंग : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना को फ्री हैंड : विदेश सचिव
-
भारत-पाकिस्तान में तत्काल सीजफायर पर सहमति : आज शाम 5 बजे से गोलीबारी थमी, 12 मई को फिर होगी DGMO स्तर की बातचीत
-
पाकिस्तान के झूठे दावों को खारिज कर भारत ने दिया सशक्त सैन्य जवाब