चेन्नई। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। यह इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार चौथी जीत है। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का दूसरा शतक है। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में आठ साल बाद शतक जमाया है

विराट का पिछला शतक 2015 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जमाया था। विराट ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक भी बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2011 में जमाया था।
यह वनडे में विराट कोहली का 48वां शतक भी है। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने वर्ल्ड कप में 1200 रन भी पूरे किए। अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली क्रिकेट में सबसे तेज़ 26 हज़ार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ भी बने।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत के पारी की दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाई।
शुभमन गिल को मेंहदी हसन मिराज ने आउट किया।bवहीं रोहित शर्मा को हसन महमूद ने आउट किया। अपनी 40 गेंदों की पारी में रोहित ने दो छक्के और सात चौके जमाए।
रोहित के आउट होने के बाद पिच पर आते ही विराट कोहली ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की. मैच के इस 13वें ओवर में 23 रन बने।

बांग्लादेश की पारी में चमके लिटन, तनज़ीद और मोहम्दुल्लाह
इससे पहले अपने सलामी बल्लेबाज़ों लिटन दास, तनज़ीद हसन और मोहम्मदुल्लाह की पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 256 रन बनाए।
लिटन दास ने 62 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. वहीं तनज़ीद हसन ने 41 गेंदों पर वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला तब तक सही लग रहा था जब तक विकेट पर यह सलामी जोड़ी टिकी हुई थी।
तब तक बांग्लादेश छह की औसत से बल्लेबाज़ी कर रहा था।
मैच के 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने यह जोड़ी तोड़ दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े।
चोटिल हुए हार्दिक पंड्या
मैच के 9वें ओवर में रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को गेंद थमाई। उनके सामने लिटन दास बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर लिटन दास ने कवर की दिशा में चौका जमाया।
तीसरी गेंद को लिटन ने स्ट्रेट ड्राइव के लिए खेला और फिर चौका जड़ा।
इसी गेंद को रोकने की कोशिश में पंड्या चोटिल हो गए। हार्दिक ने लिटन की इस स्ट्रेट ड्राइव पर गेंद को अपने जूते से रोकने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगा कि उनका टखना मुड़ गया।
मैदान में फ़िजियो आए और थोड़ी देर की कोशिश के बाद हार्दिक उठ खड़े हुए चलने की कुछ कोशिश की लेकिन लंगड़ाते हुए दिखे. कुछ देर बाद ही वे मुश्किलों से लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर चले गए।
इस ओवर की बाकी बची तीन गेंदें विराट कोहली ने डाली।
About Author
You may also like
-
हिंदुस्तान जिंक : दुनिया की सबसे गहरी मैराथन का इतिहास रचने की तैयारी, पृथ्वी की सतह से 1,120 मीटर नीचे होने जा रही है यह अनोखी दौड़
-
उदयपुर के प्रो. पीआर व्यास हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में 46वें अंतरराष्ट्रीय भूगोलवेत्ता सम्मेलन में होंगे प्रो. मूनिस रज़ा मेमोरियल लेक्चर के अध्यक्ष
-
लाखों लाल केकड़ों का वार्षिक सफ़र शुरू : क्रिसमस आइलैंड पर दिखा प्रकृति का अद्भुत नज़ारा
-
FC Goa fall short 1-2 against Al-Nassr in AFC Champions League 2 clash
-
India vs Australia, 2nd ODI Live: Rohit Sharma dismissed for 73 as India reach 135/3 in Adelaide