उदयपुर में डबल मर्डर का खुलासा : रिश्तेदार महिला ने ही की थी दो बहनों की हत्या, कुवैत भागने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुर। अंबा माता थाना क्षेत्र की डायमंड कॉलोनी के नवरत्न कंपलेक्स में दिनदहाड़े दो बुजुर्ग महिला की हत्या कर जेवरात लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपिया महिला मारिया बोहरा पत्नी मुस्तनसिर (32) निवासी सलूंबर हाल मातवाड़ी मेवाड़ हॉस्पिटल के पास थाना सुखेर को गिरफ्तार किया है। शेयर बाजार में 30 लाख का घाटा हो जाने की भरपाई के लिए हत्या और लूट की इस वारदात को महिला ने अंजाम दिया था।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि दिनदहाड़े पॉश कॉलोनी में अकेली रह रही बहनों 75 वर्षीय महिला हुसैना बाई और 80 वर्षीय साराभाई बोहरा के डबल मर्डर की सूचना पर वे स्वयं आईजी रैंज के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ चांदमल सिंगारिया के निर्देशन में एसएचओ अम्बा माता, धान मंडी बड़गांव, घंटाघर, पर्यटक थाना भूपालपुरा, प्रताप नगर, सुखेर के साथ डीएसटी और साइबर सेल से विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पूर्व में चालनशुदा अपराधियों, आसपास के नौकरों, किरायेदारों, मजदूरों के परिवारों एवं मृतक दोनों बहनों के परिवार और रिश्तेदारों से गहनता से पूछताछ की। सन्दिग्ध महिला मारिया बोहरा से मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ के बाद घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया।
शेयर मार्केट में 30 लाख का घाटा होने पर रची साजिश
पूछताछ में सामने आया कि आरोपिया मारिया का पति कुवैत में रहता है और मृतका हुसैना बाई की बहन की बहू है। शेयर बाजार पैसा लगाने पर 30 लाख का घाटा हो गया तो पैसे रिकवर करने के लिए इसने बुजुर्ग रिश्तेदार को लूटने की ठान ली।
15-20 दिन पहले भी की थी कोशिश
लंबे समय से गहनों पर नजर बनाए बैठी आरोपियां ने करीब 15-20 दिन पहले लौकी की सब्जी में नींद की दवाई मिला इन्हें बेहोश कर दिया था। लेकिन घर की मेड की बच्चियों के होने के कारण वारदात नहीं कर पाई। घर की मेड रामकन्या सालवी को परिवार सहित नवरात्रि पर गांव जाना था। 23 अक्टूबर को उन्होंने मृतक बहनों से छुट्टी मांगी तो मौके का फायदा उठा मारिया ने पीछे से घर के सभी काम करने की जिम्मेदारी ले ली।
शातिर अपराधियों की तरह की हत्या
मारिया पहले भी घर आती जाती रहती थी। 25 अक्टूबर को भी दोनों बुजुर्ग महिलाओं को फ्रूट्स दूध और अन्य सामान देकर गई थी। 26 अक्टूबर को मारिया बुर्के की जगह लोअर व टी-शर्ट पहन अपना मुंह ढक कर एक छोटी रोड लेकर घर में गई। घर में टीवी देख रही हुसैना बाई का पीछे से मुंह दबाया। छीना झपटी में मुंह पर ढका कपड़ा हटाने पर मारिया ने साथ लाये लोहे की छोटी रोड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। शोर सुनकर बाहर आई सारा भाई के भी सिर में रोड से वार कर हत्या की और वहां से फरार हो गई। दूसरे दिन पेट्रोल ले जाकर घर के नीचे फ्लोर में छिड़काव कर चटाई में आग लगा दी, जिससे घर में आग लगने की घटना को रूप दिया जा सके।
लूट गए गहनों से लिया लोन, कुवैत भागने की थी फिराक में
वारदात करने के बाद लुटे हुए गहनों में से कुछ गहनों को अगले ही दिन 27 अक्टूबर को बैंक में रखकर मारिया ने लोन भी ले लिया, ताकि पुलिस को तलाशी के दौरान नही मिले।
शक ना हो रोज आती, पुलिस को सलाम करती
शातिर महिला मारिया बोहरा घटना के बाद से रोज घटनास्थल पर आती और पुलिसकर्मी के आसपास से निकलते वक्त झुक कर नमस्कार किया करती, ताकि पुलिस को उसे पर शक ना हो। बुधवार को पुलिस इसे गिरफ्त में नही लेती तो यह कुवैत निकल जाती।

About Author

Leave a Reply