उदयपुर। श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद, परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर, लक्ष्मीनारायण महिला मण्डल एवं लक्ष्मीनारायण औदिच्य समाज ट्रस्ट के संयुक्त तत्ववाधान में श्री भगवान लक्ष्मीनारायण का 11वां भव्य अन्नकूट महोत्सव समारोह रविवार 19 नवम्बर को श्री लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर पाणून्द में धूमधाम से आयोजित होगा।
संस्थापक हीरालाल गोकलावत एवं पूर्व अध्यक्ष नारायण हीरावत ने बताया कि समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन को लेकर उदयपुर में घर-घर पीले चावल एवं निमंत्रण पत्रक बांटे गए। पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत व परिषद अध्यक्ष झमकलाल धुलावत एवं पूर्व कोषाध्यक्ष डालचंद बोरीवाला ने बताया कि रविवार 19 नवम्बर को गांव में विशाल शोभायात्रा के साथ नाचते-गाते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे जहां भगवान को 56 भोग धराया जाएगा
उसके बाद कानोड़ के प्रसिद्ध भजन गायक रामजी राव, करावली के ऋषभ पण्डि़त, राजसमंद के राधेश्याम लोहार द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं उदयपुर में समाज का भवन बनवाने वाले भामाशाहों तथा वरिष्ठजनों को समाज गौरव अलंकरण से अंलकृत किया जाएगा। उसके बाद भक्ति-संगीत संध्या, आरती एवं महाप्रसाद का वितरण का आयोजन होगा।
भगवान लक्ष्मीनारायण जी को विशेष वेशभूषा का श्रृंगार भी किया जायेगा। पत्रिका वितरण में जमनेश डूंगावत, कैलाश डूंगावत, हितेश व्यास, भूपेश डूंगावत, भगवती प्रसाद हिरावत, पिन्टू हिरावत, धर्मेन्द्र गुन्दावत, दीपक डूंगावत, परशुराम गरबा मण्डल के प्रेमशंकर रोड़दा, गणेशलाल ईडणा, मयूरेश सेमाल, प्रकाश आट, रोहित रोड़दा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
“बेटे की तलाश में बिखर गया एक बाप… और फिर एक खोपड़ी ने बयां कर दी पूरी कहानी…”
-
नंद घर : सामाजिक परिवर्तन की नई इबारत
-
“मनोज कुमार को उदयपुर की खास श्रद्धांजलि : ‘यादगार’ के उस गीत ने आज भी जिंदा रखी समाज की आत्मा”
-
मनोज कुमार नहीं रहे: सिनेमा के ‘भारत कुमार’ ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक