Morning news : उत्तराखंड में सुरंग में फंसे 40 लोगों की तबियत बिगड़ने की खबर, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू, इन दिग्गजों की साख दांव पर
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज ( 17 नवंबर 2023) विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।  मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। मध्य प्रदेश में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो चुका है जो शाम छह बजे तक चलेगा।  छत्तीसगढ़ में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया लेकिन नक्सल प्रभावित कुछ सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से हो रहा है जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 40 मज़दूरों की हालत बिगड़ने की ख़बर

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 40 मजूदरों को अभी तक निकाला नहीं जा सका है। 17 नवंबर की सुबह इन मजदूरों को निकालने के लिए अमेरिकी जैक एंड पुथ अर्थ ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू हो चुका है।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में छठ

छठ मनाने के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।

क्रिकेट

दक्षिण अफ़्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंची, भारत से होगा सामना।

फलीस्तीन का अस्पताल बना युद्ध का मैदान

अल-शिफ़ा अस्पताल की पूरी तलाशी में लग सकते हैं कुछ हफ़्ते, ग़ज़ा में इंटरनेट बंद।

भारत बनाम कनाडा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा से सबूत की मांग की है। कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ था।


About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *