फोटो : कमल कुमावत
रोड शो में जगह जगह स्वागत
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विधानसभा के चुनाव को लेकर सोमवार शाम उदयपुर शहर में भाजपा प्रत्याशी शहर विधानसभा के ताराचंद जैन एवं ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी फूल सिंह मीणा के पक्ष में चुनावी रथ पर सवार होकर रोड शो किया। संगठन ने इस बार भीड़ जुटाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। कारण कि इससे पहले एक बार पर्याप्त भीड़ नहीं होने पर गृहमंत्री अमित शाह रोड शो बीच रास्ते में ही छोड़ कर चले गए थे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो टाउन हॉल से दिल्ली से आए विशेष रथ पर सवार होकर प्रारंभ हुआ। रथ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ शहर एवं ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन एवं फूल सिंह मीणा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली उपस्थित थे।
इस दौरान जनता पार्टी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं अन्य मोर्चो के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में डीजे की धुन पर देश भक्ति के गीतों पर उत्साहित हो नाच गा रहे थे । जैसे-जैसे रोड शो में चुनावी रथ आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे अलग-अलग स्थान पर स्वागत करते हुए कार्यकर्ता इस रोड शो से जुड़ते चले गए और रोड शो टाउन हॉल से प्रारंभ होकर सूरजपोल बापू बाजार दिल्ली गेट अश्विनी बाजार होते हुए हाथी पोल पर संपन्न हुआ। मार्ग में विभिन्न समाजों और संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा की। कार्यकर्ता भाजपा जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी के नारे लगाते हुए चल रहे थे। बापू बाजार मध्य में उप महापौर पारस सिंघवी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।
रोड शो में महिलाओं और युवाओं ने साफे बांधकर भाग लिया।
रोड शो के अंत में हाथी पोल पर चुनावी रथ से ही उपस्थित विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि तालिया की गड़गड़ाहट से अंदाज लग जाता है कि उदयपुर की जनता कमल का फूल खिलाने जा रही है उन्होंने कहा कि चुनाव जीतना ही हमारा मकसद नहीं है यह एक बड़ी लड़ाई है राजस्थान की जनता को जिस प्रकार से 5 साल तक गहलोत सरकार ने त्रस्त कर दिया था अब उसे जनता को सुशासन देना है उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि जो राजस्थान वीरों की तपस्वियों की संस्कार की महाराणा की भामाशाह की भूमि है ऐसे में गहलोत सरकार ने इस भूमि पर ग्रहण लगा रखा है महिलाओं की इज्जत अस्मिता से लगातार खिलवाड़ किया जाता रहा है महिलाओं के स्वाभिमान के साथ गहरी चोट की है इस गहलोत सरकार ने जिसका बदला हमें लेना है 25 नवंबर को मतदान अधिक से अधिक संख्या में करके भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय बनाकर जयपुर भेजना है।
उन्होंने जनता से पूछा कि क्या राजस्थान में भ्रष्टाचार है पेंशन में घोटाला हुआ इनके भाई ने सब्सिडी घोटाला किया परिवार ने सरकारी घोटाले किए या नहीं तो जनता ने कहा कि हां किए हैं तब उन्होंने कहा कि 25 को उनकी छुट्टी करोगे तो तेज आवाज के साथ उपस्थित जनसमुदाय ने ताकि इनकी छुट्टी करेंगे।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने भारतीयों में घोटाले वनरक्षक भर्ती में घोटाला पुलिस भर्ती में घोटाला करते हुए मंदिरों पर बुलडोजर चलाएं शोभा यात्राओं को रास्ते में रोका कावड़ यात्रा को रोक तुष्टिकरण करते हुए एक विशेष समुदाय को रियायत और हिंदू समाज के प्रति कठोरता बरती इन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया उलटे 19400 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की राजस्थान को महिला उत्पीड़न और और दुष्कर्म की घटनाओं में नंबर एक पर लाकर पूरे प्रदेश को शर्मसार किया दलित अत्याचार में भी यह सरकार अग्रणी रही ऐसी सरकार को किसी भी कीमत पर रहने नहीं देना है इसको रोकना है और 25 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके कमल को खिलाना है और राजस्थान को विकास की ओर बढाना है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में सरकार बनने पर हमने तय किया है कि हर गरीब को आयुष्मान भारत की योजना में 5 लाख का जो इलाज मुफ्त होता है वह आगे चलकर 10 लाख हो जाएगा इसी प्रकार किसान को सम्मान निधि में जो₹6000 प्रति वर्ष मिलते थे वह अब ₹12000 प्रतिवर्ष मिला करेंगे। उन्होंने कहा कि कन्या की जन्म पर उसे 2 लाख का बॉन्ड हाथों-हाथ भरकर उसके अभिभावक को दिया जाएगा। बच्ची जब छठी क्लास में जाएगी उसके खाते में ₹6000 जमा कर दिए जाएंगे जब वह आठवीं क्लास में जाएगी तब उसे ₹8000 दिए जाएंगे जब वह दसवीं कक्षा में जाएगी उसे ₹12000 का खाते में पैसा जमा कराया जाएगा जब वह महाविद्यालय में प्रवेश करेगी तब उसे ₹50000 जमा कराए जाएंगे और जब 21 साल की हो जाएगी तब उसे ₹100000 उसके खाते में जमा करा कर उसके जीवन को समृद्धि शैली बनाने का काम बीजेपी की यह सरकार करेगी।
उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चों को 1250 रुपए साल के उनकी यूनिफॉर्म एवं पुस्तिका के खर्चे के लिए सरकार उनके खातों में जमा कराएगी और इन सब के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजई बनाना है और अशोक गहलोत को विश्राम करने के लिए घर पर बिठाना है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार फर्टिलाइजर में घोटाला करने वाली मीनिंग में घोटाला करने वाली बच्चों के मिड डे मील में घोटाला करने वाली वृद्धा पेंशन मैं घोटाला करने वाली किसने की जमीन को हड़पने वाली इस सरकार को हमारी सरकार आने के पश्चात एसआईटी का गठन करके दोषियों को जेल में भिजवाया जाएगा।
इसके बाद श्री जेपी नड्डा रथ से उतरकर कार में सवार होकर एयरपोर्ट की ओर प्रस्थान कर गए।
अंत में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने सभी का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सर्दी के चलते बदला स्कूलों का समय : 1 से 8वीं तक के छात्रों को 10 बजे आना होगा, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
-
सूरजपोल चौराहा…एक राजनीतिक अतीत की यादें
-
जब जज्बातों की लहरों में बह गए बॉलीवुड के सितारे…डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रोमांटिक सीन में हदें पार कर गए ये कलाकार
-
स्वच्छता विषयक सम्मान समारोहस्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को किया सम्मानित
-
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के मौके पर बच्चों को सौगात, विद्यार्थियों को 17 से 19 तक बर्ड पार्क का करवाया जाएगा निःशुल्क भ्रमण