मॉर्निंग न्यूज : उत्तराखंड में सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञों के प्रयास जारी

स्रोत : BBC एंड Ani

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) : अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा, “सुरंग के अंदर क्या हो रहा है, इसके बारे में हम जानते हैं। हम उन 41 लोगों को बचा रहे हैं और ऐसा करते समय हम किसी को भी चोट नहीं पहुंचने देंगे। यह किसी भी जटिल काम की तरह है जहां हमें ऊपर से नीचे तक चारों ओर देखना होता है। यहां टीम बचाव पर इतना ध्यान केंद्रित कर रही है कि किसी और को चोट न पहुंचे। फिलहाल, यह सकारात्मक दिख रहा है। हम सभी एक टीम हैं और पूरी दुनिया हमारे साथ है…”

बिहार : दो परिवार में गोलीबारी
लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और चार अन्य घायल हैं। घटना उस वक्त घटी जब वे छठ घाट से पूजा कर लौट रहे थे। 3 घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है: एसपी लखीसराय, पंकज कुमार

राजस्थान : चुनावी युद्ध जारी, रिवर फ्रंट हादसा
राजस्थान में चुनावी युद्ध जारी है। प्रचार चरम पर है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, मल्लिाकार्जुन खड़गे, भाजपा के जेपी नड्‌डा, योगी आदित्यनाथ के दौरे। कोटा में रिवर फ्रंट पर सबसे बड़ा घंटा गिरने से हुई दो इंजीनियरों की मौत भी चुनावी मुद्दा बना।

क्रिकेट वर्ल्डकप : फाइनल में हार से टीम और देश दुखी


हार के बाद बोले रोहित शर्मा- हमने अपनी तरफ़ से हर संभव कोशिश की लेकिन जो हुआ वहीं नहीं होना था। विराट कोहली को मिला विश्व कप 2023 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब।

यमन-ईरान और इसराइल


यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने लाल सागर में एक इसराइली मालवाहक जहाज को कब्ज़े में ले लिया है। यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने लाल सागर में एक इसराइली मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया है।
इसराइली सेना ने फुटेज जारी कर कहा हमास इसराइली बंधकों को ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल में ले गया है।

About Author

Leave a Reply