उदयपुर। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर को भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित घोषित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि एनक्यूएएस के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर को राज्य स्तर से प्रमाणित होने पर भारत सरकार ने राष्ट्रीय टीम को निरीक्षण के लिए गत 30 व 31 अक्टूबर को डॉ आरती सोनी और अकीला अंसारी को भेजा।
टीम ने दो दिनों तक राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के आधार पर निर्धारित चेक लिस्ट से बारीकी से निरीक्षण किया। ओपीडी, आईपीडी, लेब, लेबर रूम, राष्ट्रीय कार्यक्रम और जनरल सभी विभागों में निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर सभी मापदंडों पर खरा उतरा। जिससे टीम द्वारा 86.62 प्रतिशत नम्बर देकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया गया।
इस उपलब्धि में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल, जिला स्तर से डॉ मनीष सिंह चौधरी, डॉ पीयूष व्यास, नर्सिंग आफिसर गणेश प्रकाश चौधरी, सुनील शर्मा, ब्लॉक स्तर पर भींडर बीसीएमओ डॉ संकेत जैन और वल्लभनगर बीसीएमओ डॉ कुलदीप लोहार, बीपीएम निवेदिता जोशी, डॉ शुभम गोयल आदि का सहयोग रहा।
About Author
You may also like
-
जन जागरूकता और सहभागिता से ही संभव है उदयपुर की विरासत का संरक्षण
-
ईको सेंसिटिव जोन में अवैध निर्माण पर यूआईटी की सख्त कार्रवाई, होटल व क्लब को किया गया सील
-
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय को राष्ट्रीय सेवा योजना में 5 राज्य स्तरीय पुरस्कार — प्रदेशभर में रचा नया कीर्तिमान
-
स्मार्ट सिटी का स्मार्ट रिव्यू : विधायक जगे, अफसरों की नींद में खलल
-
उदयपुर में ‘प्रकृति शोध संस्था’ की स्थापना : पर्यावरणीय शोध और सतत विकास की दिशा में नया कदम