उदयपुर। मध्य रेलवे द्वारा पुणे मण्डल पर सांगली-मिरज स्टेशन यार्ड के दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगीः-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.01.24 को जोधपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-दौंड-सोलापुर-होटगी-गडग बाईपास-हुबली होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.01.24 को मैसूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बाईपास-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.01.24 को मैसूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बाईपास-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे होकर संचालित होगी।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में