उदयपुर। मध्य रेलवे द्वारा पुणे मण्डल पर सांगली-मिरज स्टेशन यार्ड के दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगीः-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.01.24 को जोधपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-दौंड-सोलापुर-होटगी-गडग बाईपास-हुबली होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.01.24 को मैसूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बाईपास-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.01.24 को मैसूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बाईपास-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे होकर संचालित होगी।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सत्ता और सिस्टम की जंग : यूडीए बना बीजेपी सियासत का केंद्र
-
द रॉयल न्यूज : हरितराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस से हरी झंडी दिखाकर रवाना की फेरारी रैली
-
लेखा शिक्षा और अनुसंधान : राष्ट्र निर्माण के दो स्तंभ – राज्यपाल बागडे
-
आवाज़ जो रूह बन गई : नुसरत फ़तह अली ख़ान की कहानी
-
उदयपुर दीपावली मेला : स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा, झूम उठे दर्शक…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे से देखिए रंगारंग प्रस्तुतियां